PATNA : बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने कुख्यात सत्येन्द्र पाण्डेय और नीरज पाण्डेय को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज मामले दर्ज हैं। बता दें की दोनों अपराधी बाप-बेटे हैं, जिनकी पुलिस पिछले कई दिनों से तलाश कर रही थी। दोनों मूल रूप से भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरुखिया कला के रहने वाला है। बताया जाता है की गिरफ्तार कुख्यात अपराधी सत्येन्द्र पांडेय, पांडेय गिरोह गिरोह चलाता है। यह गिरोह मुख्यतः अवैध बालू खनन में शामिल है। जिनका काम बालू खनन करने के साथ बीच रास्ते में आनेवाले को खत्म कर देना है। सत्येन्द्र का धंधा जब चल गया तो उसने अपने बेटे नीरज को भी अपने गैंग में शामिल कर लिया।
बाप बेटे द्वारा संचालित पांडेय गिरोह कई अपराधिक मामलों में शामिल रहा हैं। 2 मई 2024 को अवैध बालू खनन में वर्चस्व की लड़ाई में इस गैंग ने सारण निवासी हुंगी महतो के बेटे विकास महतो और तुलसी राय के बेटे सुरर्शन राय की हत्या कर दी थी।
अपराधी सत्येन्द्र पाण्डेय के खिलाफ भोजपुर जिले के कोईलवर थाने में हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित कुल 15 मामले दर्ज हैं। वहीं अपराधी नीरज पांडेय के खिलाफ भोजपुर जिला के कोईलवर थाने में हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के कुल 11 मामले दर्ज हैं।
आज STF और पटना पुलिस की टीम को सूचना मिली की मोस्ट वांटेड दोनों बाप-बेटे रूपसपुर इलाके में छिपे हैं। इसके बाद STF और पटना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पटना पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।