बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

AK-47 Smuggling Case: AK-47 तस्करी मामला में NIA की जांच गहराई, कई साक्ष्य बरामद, अब होगा बड़ा खुलासा

AK-47 Smuggling Case: बिहार में बीते कई दिनों से NIA की कार्रवाई जारी है। NIA AK-47 तस्करी मामला में लगातार छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी में कई साक्ष्य बरामद हुए हैं।

NIA
AK 47 smuggling case- फोटो : social media

AK-47 Smuggling Case: बिहार में AK-47 बरामदगी मामले के सिलसिले में जांच चल रही है। एनआईए इसके तहत कार्रवाई कर रही है। हाल ही में मुजफ्फरपुर के मनकौली में एक श्मशान से AK-47 बरामद होने के बाद से ही इस मामले में NIA जांच कर रही है। मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, सारण और वैशाली समेत चार राज्यों  राज्याें के 17 ठिकानाें पर बुधवार को एनआईए की टीम ने AK-47 तस्करी मामले में छापेमारी की थी। बुधवार काे इन जिलाें में तस्करी से जुड़े 8 आरोपितों के यहां एक साथ छापेमारी की गई थी। 

कई साक्ष्य बरामद 

अब एजेंसी बरामद किए गए लैपटॉप, मोबाइल फोन, वित्तीय लेनदेन और बैंक खातों की गहन जांच में जुटी है। बरामद पेन ड्राइव में भी एनआईए काे कुछ संदिग्ध फाइल मिले हैं, उसे खंगालने में जुटी है। सूत्रों के अनुसार एजेंसी मोबाइल फोन के सीडीआर, सोशल मीडिया डेटा और बरामद पेन ड्राइव में मिले संदिग्ध फाइलों का विश्लेषण कर रही है। इन डिजिटल साक्ष्यों से तस्करी के नेटवर्क, हथियारों की खरीद-फरोख्त और धनराशि के लेन-देन से जुड़े अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।

होंगे कई खुलासे

एनआईए विशेष रूप से वित्तीय लेनदेन पर ध्यान केंद्रित कर रही है। एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तस्करी में इस्तेमाल की गई धनराशि किस खाते से आई और किस खाते में भेजी गई। यह जांच यह पता लगाने में मदद करेगी कि इस तस्करी रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। हालांकि, एजेंसी ने इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

AK-47 मामले में एनआईए की कार्रवाई

बीते दिन एनआईए ने मुजफ्फरपुर के कुढ़नी पंचायत के मुखिया नंदकिशोर यादव उर्फ भोला राय के घर पर छापेमारी की। लगभग 7 घंटे चली इस कार्रवाई में NIA की टीम ने लाखों रुपये की नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए। सुबह 5 बजे शुरू हुई इस छापेमारी में NIA की टीम ने मुखिया के घर और परिसर की गहन तलाशी ली थी। छापेमारी के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। मुखिया नंदकिशोर यादव ने बताया कि NIA की टीम ने उनसे AK-47 मामले में पूछताछ की है।


पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks