NEW DELHI - पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को फिर से लारेंस बिश्नोई गैंग से धमकी दी गई है। हालांकि इस बार यह धमकी उन्हें सीधे फोन नहीं कर उनके पीए के जरिए दी गई है। फोन करनेवाले ने पीए को फोन कर बताया है कि बिश्नोई गैंग से उनकी सुपारी मिल गई है। धमकी देनेवाले ने बताया कि छह लोगों को पप्पू यादव को मारने की सुपारी दी गई है। जल्द ही पप्पू यादव की हत्या कर दी जाएगी।
इस पूरे मामले में पप्पू यादव के पीए मो. सादिक आलम ने गुरुवार को कनाट पैलेस थाने में इस धमकी के बारे में जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई है। जहां उन्होंने बताया कि व्हाट्स अप मैसेज के जरिए यह धमकी दी गई है। धमकी देनेवाले ने खुद को कोडी भाई बताया है और उसके डीपी पर लॉरेंस बिश्नाई की तस्वीर लगी हुई है।
पप्पू यादव के पीए और धमकी देने वाले व्यक्ति में क्या हुई बात?
कोडी भाई –हेलो… हेलो
पीए –हां बताओ, कोई बात है क्या? आपने हेलो…हेलो बोला
कोडी भाई –पप्पू यादव बोल रहे हो क्या?
पीए –मैं उनका पीए मोहम्मद सादीक आलम बोल रहा हूं।
कोडी भाई –लॉरेंस गैंग से बोल रहा हूं।
पीए –हां बोलो क्या बोलना है आपको
कोडी भाई –पप्पू यादव को बोलना उनकी सुपारी मिली है, क्योंकि उन्होंने लॉरेंस गैंग को मिटाने की बात की थी।
पीए-ठीक है सुपारी आपको मिली है।
कोडी भाई –अब उनको बोल देना कि उनके आखिरी दिन बचे हैं। 6 लोगों ने सुपारी ली है।
पीए –ये 6 लोग, जिन्होंने सुपाली ली है कहां-कहां के हैं
कोडी भाई –उससे तुम्हें क्या काम।
पीए –नहीं भाई साहब, आपने ही बताया कि 6 लोगों ने सुपारी दी तो बस मैं आपसे यूं ही पूछ लिया।
कोडी भाई-तू मुझसे बयान ले रहा है क्या? जिस दिन मारूंगा, हम पकड़े जाएंगे, सब पता चल जाएगा कि हम कहां-कहां से थे। वैसे मैं तुमसे इतनी बात नहीं करना चाहता, पप्पू यादव से बात कराओ।
बता दें कि कुछ दिन पहले भी पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने दो दिन पहले एक युवक को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि इसी युवक ने पूर्णिया सांसद को धमकी दी थी।