PATNA CRIME - राजधानी पटना में मोबाइल चोर की आई शामत, 15 दिन में 20 वारदात को अंजाम देने वाले शातिर को किया गिरफ्तार

PATNA : राजधानी को स्नैचिंग फ्री बनाने के लिए पटना पुलिस की मुहिम जारी है। हाल के दिनों में पटना में बढ़ते क्राइम ग्राफ और स्नैचिंग की रोक थाम को लेकर मुख्यालय आदेश पर डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा और सेंट्रल एसपी लगातार थानों में निरीक्षण कर गस्ती टीम और पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दी । जिसके फलस्वरूप मॉर्निंग में होने वाले चेन छिनतई और मोबाइल छिनतई की घटनाओं में कमी आई है।
इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी 2 साकेत कुमार ने बताया कि पटना के विभिन्न थाना क्षेत्रों गांधी मैदान, बुद्धा कॉलोनी, मरीन ड्राइव,दीघा सहित अन्य थाना क्षेत्र में बीते 15 दिनो में लगभग 20 मोबाइल फोन की छिनतई गिरफ्तार अपराधी के द्वारा की गई है। जिन घटनाओं को अंजाम देने की बात गिरफ्तार 20 वर्षीय आदित्य कुमार ने स्वीकार किया है। गिरफ्तार आदित्य कुमार उतरी मंदिरी इलाके का रहने वाला है। इसके पास से छिनतई का 4 मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल किए जाने वाला बाइक पुलिस ने बरामद किया है।
15 सौ से 25 सौ की कीमत में बेच देता था छिनतई का स्मार्ट फोन
Dsp 2 साकेत कुमार ने कहा कि 20 वर्षीय गिरफ्तार आदित्य कुमार अपने 1 अन्य सहयोगी के साथ घटनाओं को अंजाम देता था। ये पुलिस के लिए एक चैलेंज बन गया था। 15 दिनो में 20 स्मार्ट फोन की छिनतई कर आराम से बैठा था। पुलिस ने सभी घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जिसमें एक बाइक सिमिलर मिला। वहीं हुलिए के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और इस शातिर अपराधी आदित्य कुमार को गिरफ्तार किया है।
हजारों का मोबाइल कुछ सौ रुपए में बेच देता था
पूछताछ में गिरफ्तार आदित्य कुमार ने बताया कि छिनतई के मोबाइल को ये 15 से 25 सौ की कीमत में दूसरों को किसी न किसी बहाने बना कर बेच देता था। फिलहाल, इसके गैंग के 2 अन्य सदस्यों का पता चला है जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट