PATNA - राजधानी में बीते दिनों रूपसपुर थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट के कुल बंद 6 फ्लैटों में एक साथ चोरी की घटनाओं को चोरों ने अंजाम दिया था। इस मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की सामानों को खरीदने वाले खरीदार एक सोनार सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए दानापुर एसडीपीओ 2 भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एक महीने में अलग-अलग थाना क्षेत्र में लगभग दर्शन भर से ज्यादा चोरी की घटनाओं को चोरों ने अंजाम दिया था। मामला संज्ञान में आते ही वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सीडीपीओ फुलवारी, सीडीपीओ दानापुर सहित चार थानों की टीम बना चोरी की घटनाओं के उद्भेदन में जांच शुरू की गई।
संगठित अपराधियों का गिरोह
जिस मामले में पुलिस को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। गिरफ्तार शातिर बदमाश अंतर जिला गिरोह के संगठित अपराधी है जो पहले बंद घरों की रेकी कर घटनाओं को अंजाम दिया करता था। वहीं गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर चोरी के आभूषणों की खरीदारी करने वाले आभूषण दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है।
चोरों के पास मिली बाइक और कैस
इनके पास से चोरी का पल्सर बाइक,घटना में इस्तेमाल करने वाला औजार,30 हजार कैश ,चोरी गए पिस्टल साफ करने का सामान ,पिस्टल का लाइसेंस बरामद हुआ है। गिरफ्तार अपराधियों में विनीत कुमार उर्फ सुजीत कुमार उर्फ बंटा पर 10 मामले, वही धीरज कुमार पर 5 मामले पूर्व में दर्ज है। सभी का बड़ा अपराधिक इतिहास है ।पुलिस इस गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
फिलहाल रूपसपुर थाना क्षेत्र से अपार्टमेंट के एक फ्लैट से लाइसेंसी पिस्टल की चोरी हुई थी जिसकी बरामदगी का प्रयास जारी है ।
पटना से अनिल की रिपोर्ट