PATNA - अटल पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करनेवाले रईसजादे को पुलिस ने आखिकार धर दबोचा है। इस दौरान पुलिस ने उसके पास से एसयूवी को जब्त किया है। साथ ही हमले में शामिल रहे युवक के दोस्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
24 नंवबर की घटना
मामले में बताया गया कि 24 नवंबर की संध्या करीब 8:00 बजे, पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अटल पथ के पास पुलिस द्वारा नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान थाने को सूचना प्राप्त हुई कि सहदेव महतो मार्ग स्थित बंजारा रेस्टोरेंट के सामने एक काले/नीले रंग की एक्सयूवी में सवार कुछ युवक तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजा रहे हैं और हंगामा कर रहे हैं।
सूचना की पुष्टि एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस ने देखा कि एक काला/नीला एक्सयूवी वाहन रेस्टोरेंट के सामने खड़ा है, जिसमें कुछ युवक सवार थे और कुछ बाहर खड़े हुए थे।
पुलिस ने जब युवकों से पूछताछ और समझाने का प्रयास किया, तो वाहन में बैठे युवकों ने गाड़ी को स्टार्ट कर पुलिस कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया। उन्होंने वाहन को आगे-पीछे कर पुलिस टीम पर चढ़ाने की कोशिश की और तेज गति से मौके से भागने लगे। इस घटना में एक पुलिस पदाधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं। हमले में पुलिस की 112 नंबर की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और पूरे मामले में कार्रवाई के लिए टीम बनाकर जांच शुरू की गई। जिसमें सीसीटीवी के सहारे पुलिस ने पानी टंकी के पास संचालित विंडो रेस्टोरेंट से 26 साल के युवक अर्जुन कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस के सामने पूछताछ में उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। साथ में अपने साथियों के बारे में पुलिस को बता दिया। अब पुलिस उसके साथियों की तलाश करने में जुट गई है
पटना से अनिल की रिपोर्ट