Bihar News: बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना का है। जहां पुलिस ने बोरे में बंद शव को बरामद किया है। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। लोगों में सनसनी फैल गई।
बोरे में बंद मिला शव
जानकारी अनुसार पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के मंडई पार पोखरा के पास बोरे में बंद शव मिला है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी घटनास्थल पर बुलाया है ताकि साक्ष्य जुटाए जा सकें। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर शव की पहचान और मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
पटना से रजनीश की रिपोर्ट