Crime In hajipur: हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने एक कर्मचारी के निजी मुंशी को गोली मार दी। पीड़ित को आधा दर्जन से अधिक गोलियां लगीं। घटनास्थल से पुलिस ने 8 खोखे बरामद किए हैं। गंभीर हालत में पीड़ित को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित की पहचान काजीपुर थाना क्षेत्र के अफजलपुर धोबघट्टी गांव निवासी ब्रिजनंदन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बहरहाल वैशाली में अपराधियों का मनोबल टूटने की बजाए बढ़ता जा रहा है। आए दिन अपराधियों के कारनामों से लोग सांसत में हैं।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार