Raid In Patna: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आरजेडी विधायक आलोक मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई बैंक लोन घोटाले से जुड़े एक मामले में की गई है। मामला वैशाली कोऑपरेटिव बैंक से संबंधित बताया जा रहा है, जिसमें करोड़ों रुपये के लेन-देन की जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी वित्तीय अनियमितताओं और धोखाधड़ी के आरोपों के तहत की गई है। मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है। राजद विधायक के बिहार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के 19 ठिकानों पर ईडी की रेड जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार RJD के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर ED की छापेमारी जारी है। पटना और हाजीपुर में 9 कोलकाता में 5 वाराणसी 4 और दिल्ली में 1 ठिकाना पर यह छापेमारी चल रही है। पटना में राजद विधायक के सरकारी और निजी आवास पर हो रेड जारी है। बताया जा रहा है कि वैशाली शहरी विकास सहकारिता बैंक में हुई 85 करोड़ रुपए की घपलेबाजी मामले में यह कार्रवाई हो रही। RBI की रिपोर्ट के बाद हाजीपुर में 3 FIR दर्ज हुई थी।
खबर अपडेट हो रही है
पटना से रंजन की रिपोर्ट