Road Accident News - नवादा में सुबह से होते रहे हादसे ,अलग -अलग दुर्घटना में चार की मौत

Road Accident News - नवादा जिले में अलग अलग सड़क हादसो में चार लोगों की मौत हो गई ।चारों मृतकों के शव पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया है।

 Road Accident News - नवादा में सुबह से होते रहे हादसे ,अलग

Nawada  - बिहार के नवादा जिले में अलग-अलग स्थान पर सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई  है। घटना के बाद मृतक की परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है। शुक्रवार को चारों मृतकों के शव  पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया है। सभी मृतक की शव को परिवार वालो को सौंप दिया गया है। 

 पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहर पर एक तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग को टक्कर  मार दिया हैं। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदोखर गांव के निवासी राजेंद्र रविदास के रूप में की गई है। बैंक से पैसा निकालने के लिए जा रहे थे तभी या घटना घटी है। वहीं दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की केना मोड़ के पास ट्रक और टेलर की टक्कर में ट्रेलर चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान गोविंदपुर प्रखंड कुंडभलुआ गांव के निवासी रामचंद्र राजवंशी का 21 वर्ष से पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में की गई है।

 प्रमोद कुमार ट्रेलर में धान लोड कर कर छपरा जा रहा था तभी यह घटना घटी है। वहीं तीसरी घटना हिसुआ प्रखंड के तिलैया स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान मनमव गांव के निवासी रामबरन यादव के 44 वर्ष से पुत्र पिंटू यादव के रूप में की गई है। 

Nsmch

नवादा जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए गया था इसी दौरान ट्रेन पर चढ़ने के दौरान ट्रेन से गिर गया जिसके कारण ही उसकी  मौत हो गई है। वही चौथी घटना पकरीबरावां  अरसनीय के पास मैजिक गाड़ी पलटी मारने से एक मजदूर की मौत हो गई है। मृतक की पहचान पटना जिला के हादसा थाना क्षेत्र के अंगूटा राम टोला गांव के निवासी शंकर गोप का 50 वर्ष से पुत्र गणेश यादव के रूप में की गई है। मैजिक में भूसा लोड करके कौवाकोल मैजिक गाड़ी से जा रहा था तभी यह घटना घटी है। 

नवादा से अमन की रिपोर्ट