NAWADA - नवादा से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। मामले में पुलिस ने मृतका के शव का पोस्ट मार्टम कराने के उसे परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक महिला की पहचान नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झुनठी गांव के रहने वाले मनीष यादव की पत्नी 35 वर्षीय किरण देवी के रूप में की गई है।
मामला पकरीबरामा प्रखंड के गुलनी मोड़ के पास का है। बताया गया कि किरण अपने पति और एक 6 महीना के बच्चा के साथ जमुई जिला की ओर जा रही थी। इसी दौरान पीछे से अज्ञात गाड़ी में बाइक में धक्का मार दिया और बाइक अनबैलेंस हो गया। इसी दौरान बाइक पर बैठी महिला रोड के किनारे गिर गई और गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सिर में गंभीर चोट लगने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार के देखरेख में नवादा के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा दिया गया है। वहीं थाना प्रभारी हिमांशु कुमार पप्पू ने बताया कि घटना में बाइक को थाना में रखा गया है। मृतक मेला की पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद मृतक की शव को परिवार के हवाले सौंप दिया गया है। आगे की जांच में पुलिस जुट गई है।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा