बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: पटना में युवक की पीट-पीटकर हत्या, खेत में मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप

Bihar News: पटना के गौरीचक में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी है। मामला गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारी चक खंदा पर की है। जहां खेत में एक युवक की लाश मिली है।

bihar crime news
patna news- फोटो : Reporter

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। कल रात दानापुर में राजद विधायक के करीबी दही गोप और गोरख राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और अब आज गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारी चक खंदा में एक युवक की पिटाई कर हत्या कर दी गई है।

खेत में मिला शव

मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि खेत में एक युवक की लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक की पिटाई कर हत्या की गई है। युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लगातार बढ़ रहे अपराध

पटना में पिछले कुछ दिनों से अपराधों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। राजद विधायक के करीबी की हत्या के बाद अब यह ताजा हत्याकांड शहर में दहशत का माहौल पैदा कर रहा है। लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और पुलिस से अपराध पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं।

पुलिस की चुनौतियां

पटना पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। शहर में बढ़ते अपराधों से पुलिस के सामने कई चुनौतियां हैं।

लोगों की प्रतिक्रिया

इस घटना के बाद लोगों में रोष है और वे पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि शहर में कानून व्यवस्था बहाल हो सके।

पटना से रजनिश की रिपोर्ट

Editor's Picks