बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CTET EXAM: CTET परीक्षार्थियों को मिलेगा उनका ओएमआर शीट, जानिए कैसे और कब है अप्लाई की अंतिम तारीख...

CTET EXAM: परीक्षा देने के बाद अक्सर OMR शीट अभ्यर्थियों को नहीं दी जाती है लेकिन CTET परीक्षार्थियों को अब उनका ओएमआर शीट मिलेगा। अभ्यर्थियों को इसके लिए आवेदन करना होगा।

CTET
CTET candidates get OMR sheet - फोटो : प्रतिकात्मक

CTET EXAM: CBSE ने CTET दिसंबर 2024 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को ओएमआर शीट देने का फैसला लिया है। परीक्षार्थी अनुरोध पर निर्धारित शुल्क के साथ ओएमआर शीट प्राप्त कर सकते हैं। सीबीएसई ने कहा है कि जो उम्मीदवार ओएमआर शीट की प्रति के साथ अपनी गणना शीट प्राप्त करना चाहते हैं, वे 500 रुपये के साथ उसके लिए 16 फरवरी आवेदन कर सकते हैं। जिन लोगों ने पहले ही आरटीआइ अधिनियम 2025 के तहत आवेदन कर दिया है, वे भी 500 रुपये शुल्क जमा कर नये सिरे से निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

निर्धारित शुल्क किसी भी बैंक द्वारा जारी सचिव देय दिल्ली सीबीएसई के पक्ष में बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से इस कार्यालय को भेजा जा सकता है। उम्मीदवार अपने आवेदन में अपना रोल नंबर, नाम और पता सही ढंग से अंकित करना चाहिए। बैंक ड्राफ्ट के पीछे रोल नंबर और नाम का भी उल्लेख करना होगा। बैंक ड्राफ्ट के साथ निदेशक, सीटीइटी को संबोधित आवेदन स्पीड पोस्ट द्वारा या सीटीइटी यूनिट, सीबीएसइ पीस 1-2 आइएक्सटेंशन पी पटपड़गंज दिल्ली 110092 पर व्यक्तिगत रूप से भेजा जाना चाहिए।

16 फरवरी के बाद आवेदन मान्य नहीं 

ओएमआर शीट की प्रति के साथ गणना किसी भी संस्थान या स्कूल को प्रदर्शन, व्यावसायिक उद्देश्य या प्रिंट मीडिया के लिए प्रदान नहीं की जायेगी। उम्मीदवार के नाम से किसी और द्वारा जमा किया गया आवेदन और अधूरा आवेदन बिना किसी संदर्भ के खारिज कर दिया जायेगा। उम्मीदवार को ओएमआर शीट की प्रति के साथ गणना शीट उम्मीदवार को केवल स्पीड पोस्ट से प्रदान की जायेगी। 16 फरवरी के बाद प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

आवेदन के लिए शुल्क निर्धारित 

अगर आपको भी अपना ओएमआर शीट चाहिए तो उसके लिए आपको 16 फरवरी के पहले ही आवेदन देना होगा क्योंकि 16 फरवरी के बाद किए गए आवेदनों पर सीबीएसई विचार नहीं करेगा। केवल उम्मीदवार के द्वारा किए गए आवेदन ही मान्य होंगे। आवेदक के लिए अगर कोई और आवेदन करता है तो वो मान्य नहीं होगा औऱ परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट प्राप्त नहीं होगा। ऐसे में परीक्षार्थी इन सभी नियमों को ध्यान में रख कर ही ओएमआर शीट के लिए आवेदन करें। ओएमआर शीट के लिए आपको 500 रुपए शुल्क का भी भुगतान करना होगा।  

Editor's Picks