PATNA : बिहार में फौकानिया (10वीं) और मौलवी(12वीं) की परीक्षा सोमवार से शुरू होगी। बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित इस परीक्षा के लिए राज्य में 241 केंद्र बनाये गए हैं। इस परीक्षा में कुल 99 हजार 901 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें फौकानिया की परीक्षा में 68 हजार 776 जबकि मौलवी की परीक्षा में 31 हजार 125 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
फौकानिया (10वीं) और मौलवी(12वीं) की परीक्षा दो पाली में आयोजित की जायेगी। पहली पाली की परीक्षा 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 से से शाम पांच बजे तक चलेगी। बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किया है।
बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के पूर्व प्रश्न पत्र के अध्ययन के लिये 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।