School Closed in Patna: लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए पटना के तमाम स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों पर 23 जनवरी तक रोक लगा दी गई है. जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 23 जनवरी तक रोक लगा दी है। अब स्कूल 24 जनवरी से खुलेंगे।
आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक की सभी कक्षाएं 23 जनवरी तक बंद रहेंगी।प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। इस आदेश से कक्षा नौ से ऊपर की कक्षाएं मुक्त रहेंगी।
हालाँकि कक्षा 8 के ऊपर की कक्षाओं में शैक्षणिक गतिविधियों को सुबह 9 बजे से साढ़े 3 बजे तक खोलने के आदेश दिया गया है. इसके पहले रविवार को जिलाधिकारी ने स्कूलों को खोलने का आदेश दिया था. सोमवार से पटना जिले में सभी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन भी हो गया था. हालाँकि इसके बाद सोमवार से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. सोमवार और मंगलवार यानी 20 और 21 जनवरी को पटना में न सिर्फ तापमान में गिरावट आई बल्कि कोहरे का असर भी देखा गया है. मौसम के इस बदलाव के बादही जिलाधिकारी ने एक बार फिर से कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 23 जनवरी तक रोक लगा दी है.