GAYA : दिल्ली एनसीसी निदेशालय के एयर वाइस मार्शल पीवीएस नारायण,अतिरिक्त महानिदेशक (ए) एवं बिहार झारखंड निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल अमनदीप सिंह बजाज एनसीसी ने वार्षिक निरीक्षण के लिए गया एनसीसी ग्रुप मुख्यालय एवं 6 बिहार बटालियन एनसीसी पहुंचे। एयर वाइस मार्शल पीवीएस नारायण,अतिरिक्त महानिदेशक (ए)एवं मेजर जनरल अमनदीप सिंह बजाज की अगवानी एनसीसी गया ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रामनरेश ने की।
ग्रुप मुख्यालय में एनसीसी कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान गया ग्रुप हेडक्वार्टर के 6 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार(कीर्ति चक्र),एडम ऑफिसर कर्नल विशाल शर्मा,सूबेदार मेजर अमलेन्दु मंडल,पीआई स्टाफ व एनसीसी पदाधिकारी के साथ बातचीत की। उन्होंने एनसीसी कैडेटों से भी मुलाकात की। एयर वाइस मार्शल पीवीएस नारायण ने एनसीसी कैडेटों से बात की और उन्हें अच्छे नागरिक बनने और भविष्य में सफल प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ने एनसीसी कैडेट को सी सर्टिफिकेट के मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। कई कैडेटों ने आर्म्ड फ़ोर्सेस में शामिल होने की इच्छा जताई है। वर्दी में देश की सेवा करने का एक अलग ही मजा है। लेकिन देश की सेवा करने के लिए किसी को वर्दी पहनना जरूरी नहीं है। यह एक ऐसी बात है जिसे हमें याद रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश की सेवा केवल वर्दी में रहने वालों तक ही सीमित नहीं है और न ही देशभक्ति केवल उन्हीं तक सीमित है बल्कि यह इस देश के हर नागरिक में, हर व्यक्ति में होती है। इसलिए चाहे हम वर्दी पहनें या नहीं, हम देश की सेवा कर सकते हैं। इस दौरान गया ग्रुप एनसीसी मुख्यालय के कमांडर ब्रिगेडियर रामनरेश ने एयर वाइस मार्शल पीवीएस नारायण, अतिरिक्त महानिदेशक(ए)एवं मेजर जनरल अमनदीप सिंह बजाज को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। एयर वाइस मार्शल ने गया क्षेत्र में भ्रमण भी किया।