एसडीपीओ कार्यालय से महज 200 मीटर दूर पर बार बालाओं के कार्यक्रम में ठूमके लगानेवाले दो एसआइ निलंबित

एसडीपीओ कार्यालय से महज 200 मीटर दूर पर बार बालाओं के कार्यक
दो एसआई निलंबित- फोटो : मनोज कुमार

Gaya - एसडीपीओ कार्यालय से महज दो सौ मीटर दूर बार बालाओं का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका वीडियो सामने आने के बाद बाद पुलिस महकमे में बवाल हो गया। आनन फानन में दो एएसआई को निलंबित करने की कार्रवाई कर दी गई है। 

वहीं इस कार्रवाई पर अब सवाल उठाया जा रहा है कि आखिर किसकी अनुमति से एसडीपीओ कार्यालय के कुछ सौ मीटर दूर त्योहार के दौरान बार बालाओं का कार्यक्रम कराया गया। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि कार्यक्रम के लिए अनुमति एसडीपीओ के द्वारा दी गई थी। कार्यक्रम में थाना के पुलिस कर्मी के साथ साथ एसडीपीओ कार्यालय के भी कर्मी शामिल हुए थे।

रामनवमी से जुड़ा है मामला

 यह पूरा मामला इमामगंज से जुड़ा है। जहां Sdpo ऑफिस से महज 200 मीटर प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में रामनवमी के अवसर पर आयोजित दुगोला कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम मेंं पुलिसवाले भी पहुंचे थे। जिनका बार बालाओं के साथ ठुमका लगाने केवीडियो वायरल हो गया। जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने इमामगंज थाना में पदस्थापित दो दारोगा को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि गांधी मैदान में आयोजित दुगोला कार्यक्रम में दारोगा रास बिहारी प्रसाद व सुशील पांडेय शामिल हुए थे। इसी मामले में जिला प्रशासन ने इन दोनों दारोगा को निलंबित कर दिया है।

Nsmch

रिपोर्ट मनोज कुमार,. .. गया