LATEST NEWS

Holi 2025 : गया डीएम और एसएसपी ने होली को लेकर की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

Holi 2025 : गया डीएम और एसएसपी ने होली को लेकर अधिकारीयों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा की होली काफी संवेदनशील पर्व है। हर स्तर पर सतर्कता एवं सावधानियां बरतनी अत्यंत आवश्यक है।

Holi 2025 : गया डीएम और एसएसपी ने होली को लेकर की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
होली को लेकर बैठक - फोटो : social media

GAYA : ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी 13 मार्च होलिका दहन, 14 मार्च होली पर्व एवं 15 मार्च झूमता को लेकर विधि व्यवस्था संबंधित बैठक ज़िले के तमाम विधि व्यव्स्था संबंधित अधिकारी एवं पुलिस के वरीय पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। जिला पदाधिकारी ने कहा कि होली काफी संवेदनशील पर्व है। हर स्तर पर सतर्कता एवं सावधानियां बरतनी अत्यंत आवश्यक है। सभी पदाधिकारी अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहेंगे तथा आसूचनाओ को संग्रह करेंगे। हाल के वर्षो में जिस स्थान पर भी आपसी सौहार्द बिगड़ने तथा विधि व्यवस्था भंग करने में जो भी घटना घटी है। उसकी समीक्षा करें एवं स्पॉट पर जाकर देखें कि वर्तमान में उस क्षेत्र की क्या स्थिति है। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी तथा थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया है कि अपने क्षेत्र में अगले तीन दिनों के अंदर शांति समिति की बैठक हर हाल में करवा लें। जिला पदाधिकारी ने कहा कि वैसे आसामाजिक तत्व जो पूर्व में कोई घटना में संलिप्तता रही हो और वर्तमान समय में आपसी सौहार्द बिगड़ने की स्थिति लग रही हो, तो तुरंत बाउंड डाउन करवाये। साथ ही निर्देश दिया है कि बाउंड डाउन के उल्लंघन होने पर गिरफ्तारी एवं नीलाम पत्र दायर किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि होलिका दहन स्थल को लेकर कहीं-कहीं विवाद रहता है। सभी अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष उन विवादित स्थलों को निरीक्षण कर विवाद समाधान करवाये, ताकि होलिका दहन के तिथि में कहीं कोई विवाद नहीं हो सके।

जिला पदाधिकारी ने अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि होलिका दहन की तिथि में अग्निशमन विभाग की भूमिका अत्यंत आवश्यक रहती है। सभी अंचलों में एवं गया शहरी क्षेत्र में पर्याप्त अग्निशमन टीम की प्रतिनियुक्ति करवाये। फायर एम्बुलेंस पूरी चलंत अवस्था में रहे ताकि कहीं कोई आगजनिक की घटना होने पर तुरंत काबू पाया जा सके। उन्होंने सिविल सर्जन एवं अधीक्षक मगध मेडिकल को निर्देश दिया है की होली पर्व के अवसर पर सभी चिकित्सकों की छुट्टी रद्द करते हुए पूरी मुस्तैती से पर्व के दौरान अपनी उपस्थिति बरकरार रखेंगे ताकि कोई भी मरीज आने पर उनकी बेहतर इलाज की जा सके। जिला पदाधिकारी ने कहा कि होली के अवसर पर अवैध शराब जहरीली शराब तथा स्प्रीट पर विशेष निगरानी रखनी होगी। उन्होंने विशेष कर बाराचट्टी, जीटी रोड, डोभी चेक पोस्ट सहित वैसे क्षेत्र जो दूसरे राज्यों से जुड़ता है उन क्षेत्रों पर अत्यंत निगरानी रखना आवश्यक है। गहन जांच अभियान लगातार चलाएं, वरीय पदाधिकारी भी उन क्षेत्रों में नियमित तौर पर औचक निरीक्षण करते रहे।

वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि इस बार का होली पर्व रमजान पर्व के साथ-साथ चल रहा है। साथ ही होली पर्व के तुरंत बाद रामनवमी पर्व भी आने वाला है। इन सभी पर्व को ध्यान में रखते हुए जिले में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था पूरी तरह कायम रखना एक बड़ी चुनौती है। जिसे सभी पदाधिकारी अच्छे से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि होली पर्व के संध्या में प्राय लोग अपने परिजनों के पास पर्व मनाने जाते हैं। उसे दौरान पुलिस पदाधिकारी पूरी सतर्कता बरते। बाउंड डाउन का प्रस्ताव तेजी से जिला कार्यालय को उपलब्ध करवाये। साथ ही सीसीए का भी प्रस्ताव उपलब्ध करवाये। सभी थाना अध्यक्ष अपने क्षेत्र के डीजे संचालकों के साथ बैठक करते हुए यह सुनिश्चित करें कि किसी भी हाल में डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थाना अध्यक्ष अपने स्तर से नियमित पेट्रोलिंग करवाते रहेंगे। साथी इस बार छोटे-छोटे गलियों एवं टोला में मोटरसाइकिल के माध्यम से भी गस्ती रखी जाएगी। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था/  विभागीय जांच, सभी पुलिस उपाधीक्षक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, ट्रैफिक डीएसपी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

Editor's Picks