Fire In Patna: पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल स्थित बिक्रम बाजार में बीती रात एक भीषण आग लग गई। इस आग ने माता श्री डेकोरेशन के संचालक विश्वजीत कुमार उर्फ खरगोश के घर सह गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और दो दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
गोदाम में रखे गए डेकोरेशन के सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए। प्राथमिक अनुमान के अनुसार, इस घटना में लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
विश्वजीत कुमार ने बताया कि आधी रात के करीब उन्होंने अपने घर में धुआं उठता देखा। जब वे दौड़कर गए तो देखा कि उनका गोदाम आग की लपटों में घिर चुका था। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों और प्रशासन को सूचना दी।
रिपोर्ट- अमलेश कुमार