Bihar Teacher news: बिहार के शिक्षकों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी अनुसार शिक्षा विभाग ने बिहार के सरकारी स्कूलों में अगले साल में होने वाली छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। जारी कैलेंडर के अनुसार अगले साल शिक्षकों को 72 छुट्टी मिलेगी। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले नीतीश सरकार ने शिक्षकों को खुश करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। यहीं नहीं पूर्व एससीएस के.के पाठक के समय शिक्षक जिस दिन या जिस पर्व त्योहार पर छुट्टी के लिए लगातार विरोध और आंदोलन कर रहे थे उस दिन भी उन्हें अब छुट्टी दी गई है।
छुट्टी का कैलेंडर जारी
शिक्षा विभाग ने तीज जीवतिया सहित छठ तक के लिए छुट्टी जारी किया है। दीपावली और छठ में शिक्षकों को 10 दिनों की छुट्टी मिलेगी। साथ ही दिसंबर माह में शीतकालीन अवकाश भी दी जाएगी। शिक्षा विभाग के अवकाश के कैलेंडर को देख शिक्षकों में खुशी का माहौल है।
शिक्षकों की नाराजगी हुई दूर
सीएम नीतीश ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले ही शिक्षकों की नाराजगी को दूर करने का रामबाण उपाय निकाल लिया है। बिहार के करीब 6 लाख शिक्षक सीएम नीतीश के फैसले से खुश होंगे। एससीएस. एस सिद्धार्थ लगातार शिक्षकों के हित में फैसले ले रहे हैं। शिक्षक पहले से ही छुट्टी को लेकर नाराज दिख रहे थे वहीं ताजा जारी कैलेंडर से शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है।
साल में मिलेगी 72 छुट्टी
शिक्षा विभाग ने 6 जनवरी 2025 से लेकर 31 दिसंबर 2025 तक के छुट्टी का कैलेंडर जारी किया है। जारी कैलेंजर के अनुसार शिक्षकों को 72 छुट्टी मिलेगी। सबसे अहम बात है कि दशहरा में जहां शिक्षकों को 1 छुट्टी मिल रही थी वहीं अगले साल शिक्षकों को दशहरा में 5 दिन की छुट्टी मिलेगी। वहीं छठ में भी शिक्षकों को दीपावली से लेकर छठ तक 10 दिनों की छुट्टी दी जाएगी।