बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Teacher News: ACS सिद्धार्थ का नया फरमान, सरकारी स्कूल के शिक्षकों को अब हर सप्ताह करना होगा ये काम

Bihar Teacher news: शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ ने बिहार के सरकारी स्कूलों के लिए नया फरमान जारी किया है। इसके अनुसार अब शिक्षकों को हर सप्ताह में कुछ काम करना आवश्यक होगा।

शिक्षा की बात एपिसोड-7
शिक्षा की बात एपिसोड-7- फोटो : शिक्षा की बात एपिसोड-7

Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने 'शिक्षा की बात हर शनिवार' कार्यक्रम में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब सभी सरकारी स्कूलों में हर सप्ताह कंप्यूटर और स्मार्ट क्लास आयोजित की जाएंगी।

कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान

डॉ. सिद्धार्थ ने कहा कि शिक्षक कक्षा में कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान दें और उन्हें आगे की सीट पर बैठाएं। साथ ही, होमवर्क देने के बाद अगले दिन उसे चेक भी करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को कोचिंग पर कम और स्कूल की पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की सलाह दी।

स्पेशल बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था

उन्होंने बताया कि, बिहार के सरकारी स्कूलों में स्पेशल चाइल्ड के लिए विशेष कक्षाएं शुरू की जाएंगी और उनके लिए विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। वहीं छात्रों ने शिक्षकों द्वारा मोबाइल छुपाने जैसी शिकायतें की। इस पर डॉ. सिद्धार्थ ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है और इसकी जांच की जाएगी।

शनिवार को खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम

छात्रों ने शनिवार को हाफ डे करने की मांग की थी। इस पर डॉ. सिद्धार्थ ने कहा कि शनिवार को दूसरी शिफ्ट में छात्रों को संगीत, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए। इस दौरान छात्रों ने सीबीएसई से बिहार बोर्ड में दाखिले के दौरान आ रही समस्याओं के बारे में भी बताया। डॉ. सिद्धार्थ ने इस मामले की जांच का आश्वासन दिया।

Editor's Picks