GAYA : जिले के परैया प्रखंड के राजाहरी गांव के स्व मनोज कुमार अधिवक्ता के पुत्र शिवम आनंद जो बचपन से ही अपने नाना लखीबाग निवासी महेश कुमार शर्मा के यहां अपनी माँ श्वेता चौधरी, बहन शिवांगी के साथ रह रहा था। कुछ दिन पहले बहन पढ़ाई कर बिहार न्यायिक सेवा में 11 वां स्थान लाकर न्यायाधीश बनी तो कल भाई शिवम आनंद आई एम ए देहरादून से पास आउट कर लेफ्टिनेंट बनकर पूरे परिवार का नाम रौशन किया है।
शिवम आनंद पहले प्रयास में ही 2020 में एन डी ए कम्प्लीट कर पुणे के खाड़गवासला से 2023 में पास आउट हुआ। इसके बाद आईएम ए देहरादून में एक साल के कड़ी ट्रेनिंग के बाद कल 14 दिसंबर को पास आउट हो कर लेफ्टिनेंट बना। शिवम आनंद के पास आउट कार्यक्रम में देहरादून में उसके नाना महेश कुमार शर्मा, माता श्वेता कुमारी, बहन शिवांगी उसके पास आउट कार्यक्रम में शामिल हुए।
शिवम आनंद के छोटे नाना कॉंग्रेस नेता विजय कुमार मिट्ठू ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम सम्पूर्ण परिवार गौरवांवित हो रहे हैं कि हमारे परिवार में नाती, नतनी एक लेफ्टिनेंट जो देश के सेना के उच्च पद तक तथा बहन शिवांगी जज तक बन गए हैं।