Asian Hockey Championship : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा को औकात दिखा रहे हैं. नतीजा है कि एशियाई हॉकी चैम्पियनशिप के शुभारंभ पर खेल मंत्री को कोई जगह नहीं मिली. वहीं बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्रियों को सीएम नीतीश ने राजनीतिक लात मारकर बाहर कर कर दिया. राजगीर में सोमवार से शुरू हुए एशियाई महिला हॉकी चैम्पियनशिप में खेल मंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्रियों की अनुपस्थिति पर राजद ने मंगलवार को भाजपा और जदयू में सबकुछ ठीक नहीं होने का कथित दावा किया. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि सत्ता की मलाई के लिए भाजपा हार अपमान को सह रही है.
शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जिस दल के पास खेल विभाग है वे तो एशियाई महिला हॉकी चैम्पियनशिप में दिखे ही नहीं. वाचालता के लिए जाने जाने वाले दोनों उप मुख्यमंत्रियों को नीतीश कुमार ने राजनीतिक लात मार दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा दबाव बना रही है कि नीतीश कुमार से सत्ता अपने हाथों में लिया है. इससे आहत नीतीश कुमार ने भाजपा को औकात दिखा दिया. वहीं भाजपा अपने हर अपमान पर चुप्पी साधे है जबकि नीतीश कुमार बार बार भाजपा को औकात दिखा रहे हैं.
भाजपा का पलटवार : हालाँकि राजद के कथित दावों पर भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हॉकी चैंपियंशिप का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. वह एनडीए गठबंधन के मुखिया हैं. आप लोग बंदर बने हुए हैं कि एक रोटी को इधर से काटेंगे, तो दूसरे को दूसरी तरफ से काटेंगे. आप लोग मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. वह समय गुजर गया है. नीतीश के नेतृत्व में एनडीए चट्टानी एकता के साथ एक साथ खड़े हैं.
तेजस्वी पर हमला : उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वे घपले-घोटाले से उपजे नेता है. वे ना क्रिकेट बढिया से खेल पाए और ना ही राजनीती के फील्ड में कोई आंदोलन किए. वे सिर्फ पिकनिक मनाये हैं और सावन में मीट-भात खाए हैं. राजद के अपने नेताओं से हिंदुओं के पवित्र ग्रन्थ रामायण की प्रतियां जलवाए हैं. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हर प्रकार का विकास हो रहा है.
रंजन सिंह की रिपोर्ट