बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar By Election : गया कॉलेज में 11 राउंड में होगी बेलागंज और इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना, डीएम ने तैयारियों का लिया जायजा

Bihar By Election : गया के इमामगंज और बेलागंज में उपचुनाव के बाद 23 नवम्बर को मतों की गिनती की जाएगी. जिले के डीएम ने आज गया कॉलेज जाकर तैयारियों का जायजा किया है...पढ़िए आगे

Bihar By Election : गया कॉलेज में 11 राउंड में होगी बेलागंज और इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना, डीएम ने तैयारियों का लिया जायजा
मतगणना केंद्र का निरीक्षण - फोटो : manoj kumar

GAYA : जिला निर्वाचन पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने आज गया कॉलेज गया पहुंचकर विधानसभा उप चुनाव यथा बेलागंज एव इमामगंज के अवसर पर गया कॉलेज को बनाये जाने वाले मतगणना सेंटर का निरीक्षण किया एवं संबंधित वरीय पदाधिकारियों के साथ स्पॉट पर भी बैठक कर, मतगणना की क्या क्या तैयारियां की जानी है, उसकी पदाधिकारी वार दायित्व दिया है। बता दें की 23 नवंबर को गया कॉलेज में 2 विधानसभा का मतगणना होगी। उन्होंने निर्देश दिया है कि गया कॉलेज के गेट पर ही पर्याप्त साइनेज की व्यवस्था करवाए। ताकि एंट्री के दौरान ही मतगणना में आने वाले विभिन्न पदाधिकारी/कर्मियों एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों को किस जगह पर क्या-क्या सुविधा है, दोनों विधानसभा का कहां पर मतगणना कार्य हो रहा है इत्यादि की पूरी जानकारी मिल सके।

डीएम ने मतगणना के दिन पानी टैंकर की व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा PHED के अभियंता को निर्देश दिया कि पानी टैंकर एवं पर्याप्त अस्थाई टॉयलेट की व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त रखें। इसके अलावा बैठक में बताया गया कि गया कॉलेज में स्थाई तौर पर 5 से 6 प्वाइंट्स पर टॉयलेट की व्यवस्था पहले से है, जहां मतगणना में लगने वाले कर्मी/ पदाधिकारी उसका उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिया है कि गया कॉलेज में बनने वाले कंट्रोल रूम को पूरी तरह एक्टिव रखना होगा। साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम को दुरुस्त रखना होगा। जिससे समेकित रूप से लोगों को राउंड वार मतगणना की जानकारी मिल सके। मतगणना कार्य में लगने वाले जो भी लॉजिस्टिक हैं उसकी पूरी तरह आकलन कर 21 नवंबर तक पूरा अरेंजमेंट कर आपूर्ति रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने आईटी मैनेजर एवं nic के पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि मतगणना हॉल में इंटरनेट की व्यवस्था एवं विभिन्न प्लग की व्यवस्था आकलन कर उसे अपने देखरेख में लगवाना सुनिश्चित करें। Evm काउंटिंग एवं evm सीलिंग के दौरान विभिन्न संख्या में लगने वाले मजदूर का आकलन कर  उसकी पूरी व्यवस्था सुनिश्चित रखें।

उन्होंने सभी पदाधिकारी को बताया कि मतगणना केंद्र के 100 मीटर की परिधि में किसी भी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था चिन्हित करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सदर को दिया गया है। सभी चुनाव में लगने वाले कर्मी एवं पदाधिकारी निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपने वाहनों को पड़ाव करें। डीएम ने अनुमण्डल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि ट्रैफिक प्लान तैयार करते हुए उसे जारी करवाये।

डीएम ने कहा कि काउंटिंग में लगने वाले कर्मियों को दुतिये नियुक्ति पत्र 21 नवंबर को वितरित करवाये। मतगणना के लिये 28 टेबल लगाए जाएंगे एवं 11 राउंड होगा। टेबल वार मजदूर की प्रतिनियुक्ति रखे, मजदुर की संख्या में कोई कमी नहीं रखे। पेड बेसिस पर भी खाना एव चाय आदि की व्यवस्था मतगणना केंद्र पर रखे। बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता आपदा सह विधि व्यवस्था, निदेशक डीआरडीए, ज़िला भूअर्जन पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता रविन्द्र दिवाकर, वरीय उप समाहर्ता नजारत, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Editor's Picks