बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar By Election : बेलागंज और इमामगंज में उपचुनाव को लेकर गया जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी, डीएम और एसएसपी ने डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण

Bihar By Election : इमामगंज एवं बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 नवंबर 2024 को मतदान की तिथि निर्धारित है। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है।

चुनाव की तैयारी पूरी
उपचुनाव की तैयारी पूरी - फोटो : manoj kumar

GAYA : बिहार विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के अवसर पर इमामगंज एवं बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 नवंबर 2024 को मतदान की तिथि निर्धारित है। उपचुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिहाज से सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इसी परिपेक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक गया आशीष भारती द्वारा मतदान दल पदाधिकारी के योगदान, मतदान सामग्री का वितरण तथा ईवीएम वीवीपीएटी प्राप्ति एवं मतदान केंद्रों पर प्रस्थान करने संबंधित गया कॉलेज गया स्थित दोनों विधानसभा का बनाए गए डिस्पैच केंद्र का निरीक्षण किया एवं मतदान दल के पदाधिकारी का डिस्पैच केंद्र पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ मिलान किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी सेक्टर पदाधिकारी के क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र एव ईवीएम संबंधित क्या क्या काम करना है, उसे स्पस्टता से समझ ले कि क्या करना है और क्या नही करना है। ताकि मतदान के तिथि में कोई दिक्कत नही हो सके। यदि किसी को लगता है कि उन्हें अतिरिक्त ट्रेनिंग की आवश्यकता है, तो बताए, उन्हें ट्रेनिंग दिया जाएगा। मतदान के पहले अपनी पूरी दायित्व को अच्छी तरह समझ लें। सभी प्रजाईडिंग ऑफिसर को ईवीएम मशीन दिए जाएंगे। वह सभी अपने मशीन को अपने साथ सीधे तौर पर मतदान केंद्र या क्लस्टर पॉइंट पर ले जाएंगे। इसके अलावा किसी भी अन्य जगहों पर किसी भी हालत में कहीं नहीं जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि मतदान समाप्ति के पश्चात प्रजाईडिंग ऑफीसर ईवीएम को सीधे स्ट्रांग रूम लाएंगे। इसके अलावा आज भी मतदान कर्मियों को ईवीएम का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दिया गया, ताकि कोई कर्मी कुछ भूल गए तो उनकी डाउट को क्लियर किया जा सके। वाहन भी डिस्पैच सेन्टर गया कॉलेज खेल परिसर में सेक्टर वार लगे रहेंगे। सेक्टर बार बने बूथ के लिये सीधे मतदान कर्मी पूरी टीम के साथ संबंधित बूथ या क्लस्टर पॉइंट पर रवाना होंगे। हर सेक्टर पदाधिकारी के पास रिजर्व में ईवीएम रखा जाएगा ताकि किसी भी बूथ पर अचानक कोई ईवीएम खराब होने से तुरंत रिप्लेस कराया जा सके। इसके अलावा प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी के साथ एक-एक मास्टर ट्रेनर भी टैग किया गया है, जिससे कोई भी तकनीकी खराबी किसी बूथ से प्राप्त होने पर उसे तुरंत समाधान करवाया जा सके। प्रत्येक मतदान केंद्र पर ईवीएम को कैसे सील करना है कौन-कौन से प्रपत्र भरे जाएंगे इत्यादि की पूरी जानकारी अच्छी तरह रख लें। ताकि मतदान के दिन कोई समस्या नहीं हो। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मॉक पोल के दौरान सी यू खराब रहता है तो सी यू को तुरंत बदलना होगा।  मतदान शुरू होने के बाद यदि सी यू खराब होता है तो पूरी सेट को बदलना होगा। मॉकपोल के बाद crc जरूर दबाए। मतदान समाप्ति के बाद close बटन जरूर दबाए। सभी सेक्टर पदाधिकारी के पास अनिवार्य रूप से अपने वरीय अधिकारियों का दूरभाष नंबर उपलब्ध रहे। हर दो घंटे पर सभी बूथों से पोलिंग की रिपोर्ट लेनी होगी। मतदान के दिन लास्ट 02 घंटे काफी सतर्कता एव विशेष ध्यान से काम करना होता है। 

सभी मतदान केन्द्रों पर रसोईया के माध्यम से paid बेसिस पर खाना बनाकर खिलाने की भी व्यवस्था रखी जा रही है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों का रूट चार्ट अंतिम रूप से फाइनल कर ले ताकि उसे छपाकर संबंधित प्रजाईडिंग ऑफिसर को उपलब्ध कराया जा सके। जिला पदाधिकारी ने इमामगंज एव बेलागंज विधानसभा के मतदाताओं से अपील किया है कि आप सभी मतदाता भय मुक्त वातावरण में अपने घरों से निकालकर अपना वोट का प्रयोग करें। प्रशासन की स्तर से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए अनेको कार्य किए गए हैं। डीएम ने सभी संबंधित चुनाव कार्य मे लगे पदाधिकारी/ कर्मियों को निर्देश दिया है लंच ब्रेक ( दोपहर का खाना) के नाम पर पोलिंग बंद नही होनी चाहिए, मतदान केंद्र में मतदान कर्मिगण आपसी समन्वयन करते हुए खाना खाएं और मतदान भी सुचारू रहे। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि यदि किसी मतदाता के पास मतदाता पर्ची ( वोटर्स स्लिप) नही रहने पर भी पात्र 13 दस्तावेज (id) में से कोई भी 01 दस्तावेज को देख कर मतदान करने दिया जाएगा। वोटर स्लीव के आभाव में कोई मतदाता बिना मतदान के वापस नही लौटे, इसे पूरी तरह सुनिश्चित करना होगा। वरीय पुलिस अधीक्षक ने इमामगंज एव बेलागंज विधानसभा के उपचुनाव में लगे पुलिस पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने क्षेत्र में मतदान केंद्र पर पूरे भय मुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न करना आपकी पूरी जिम्मेदारी है। दोनों विधानसभा के आम जनों से भी अपील है कि वह अपने घर से निकाल कर मतदान केंद्र पर आए और मतदान करे, लोकतंत्र के पर्व में भाग ले। आपका हर एक वोट काफी महत्वपूर्ण है।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Editor's Picks