GAYA : बिहार के गया में एसएसपी आशीष भारती के नेतृत्व में बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर फ्लैग मार्च निकाली गई। जवानों ने मतदाताओं को शांतिपूर्ण व स्वतंत्र रूप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इस दौरान कंडी नवादा के समीप एसएसपी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान किया गया। आने जाने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों को रुकवा कर डिक्की का जांच किया गया। साथ ही उनके पास रहे बाइक का भी खुलवाकर जांच किया गया।
इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 13 नवंबर को गया जिले में दो विधानसभा बेलागंज और इमामगंज में उपचुनाव को लेकर क्राइम मीटिंग के उपरांत जिले के सभी 60 थाना और 10 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी सर्किल इंस्पेक्टर और अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ हम लोग फ्लैग मार्च कर आने जाने वाले वाहनों पर निगरानी रखते हुए चेकिंग की जा रही है।
कहा की इसका मुख्य उद्देश्य की आम नागरिकों में एक विश्वास की भावना बने रहे और सामाजिक तत्वों पर निगरानी रखा जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता निडर होकर मताधिकार का प्रयोग करें। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे।
एसएसपी ने कहा की जिला पुलिस के अलावे खुफिया विभाग संदिग्ध लोगों पर व सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रख रही है। इस दौरान आमजन से अपील की गई कि मतदान के दौरान अगर कोई व्यक्ति उन्हें प्रभावित करें तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।
गया से मनोज की रिपोर्ट