Bihar Land Survey: बिहार में बीते 20 अगस्त से जमीन सर्वे का काम चल रहा है। सरकार सर्वे के काम में भू मालिकों के आसानी के लिए अलग अलग नियम भी बना रही है। वहीं भूमि सर्वे के दौरान अधिकारियों के द्वारा अवैध वसूली और मिलीभगत के भी कई मामले सामने आ रहे हैं। कई बार अधिकारी पैसे लेकर किसी और की जमीन किसी और के नाम कर दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के खगड़िया से सामने आया है। जहां जमीन मालिक रसीद लेकर खड़ा रहा वहीं उसकी जमीन का पर्चा किसी और के नाम से कट गया।
जानकारी अनुसार खगड़िया जिले के परबत्ता थाना अंतर्गत करना निवासी सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि जिस जमीन को हमने 1981 में कबाला करवाया था, तब से लगातार जमीन का रशीद भी कट रहा है। उस जमीन के टुकड़े में से छह डिसमिल जमीन का पर्चा शंकर सिंह को कैसे मिल सकता है। चुकी शंकर सिंह के पास मेरी जमीन बटाई पर थी।
जब उसके द्वारा मुआवजा नहीं दिया गया, तब हमने उससे बात की। जिस पर शंकर सिंह के द्वारा पर्चा दिखाया गया। अब जब भी मैं खेत पर जाता हूँ मार फसाद जैसी स्थिति बन जाती है। इसको लेकर मैंने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ,अनुमंडलाधिकारी ,अंचलाधिकारी को आवेदन देकर अवगत कराया। लेकिन कोई भी इसका निदान नहीं निकल रहा है।
सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि मामला कभी भी बिगड़ सकता है, लेकिन प्रशासन का इस पर कोई भी ध्यान नहीं है। अंचलाधिकारी मोना गुप्ता से बात करने के प्रयास पर टाल मटोल करती दिखीं। वहीं अब जमीन मालिक अपने जमीन के लिए अधिकारी के पास चक्कर काट रहा है लेकिन किसी भी अधिकारी के द्वारा उसकी मदद नहीं की जा रही है।