PATNA -बिहार में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। यहां खनन विभाग ने लगातार दूसरे दिन 100 या उससे अधिक जगहों पर छापेमारी की। जहां सोमवार को विभाग ने 100 जगहों पर रेड मारी थी। वहीं मंगलवार को प्रदेश भर में 103 ठिकानों पर छापेमारी की। जिसमें विभाग ने 20.22 लाख की वसूली की है।
सर्वाधिक वसूली पटना में की गई, जहां कुल ₹4.65 लाख वसूले गए। संयुक्त कार्रवाई में कुल 15 प्राथमिकियां दर्ज और 5 गिरफ्तारियां हुईं। कुल 38 जिलों में 1 दिन में 44 वाहन जब्त हुए, जिसमें सर्वाधिक वाहन पटना (11 वाहन) में जब्त हुए।
जिलों में संयुक्त कार्रवाई में वसूले गए ₹20.22 लाख में न्यायालय के आदेश से दंड के रूप में कुल ₹13.15 लाख और विभाग द्वारा दंड के रूप में कुल ₹9.17 लाख शामिल हैं। दिनांक 12 नवम्बर को सभी 38 जिलों में की गई संयुक्त कार्रवाई में जब्त कुल 44 वाहनों में खनिजों की मात्रा में बालू 12817.13 CFT तथा मिट्टी 105 CFT है।
सोमवार को हुई थी 32 लाख की वसूली
38 जिलों के खनन कार्यालय द्वारा 11 नवंबर को अवैध खनन/परिवहन/भंडारण पर रोकथाम की संयुक्त कार्रवाई में 100 जगहों पर छापेमारी कर कुल 32.09 लाख रुपए की वसूली की गई। 9 एफआईआर की गई और 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए। 24 वाहन पकड़े गए। उन 31 वाहनों में बालू 2411 सीएफटी और पत्थर 1070 सीएफटी जब्त किए गए।