बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News- इस्कॉन पटना में एक नवम्बर को भव्य दीपोत्सव का होगा आयोजन, सवा लाख दीयों से जगमग होगा मंदिर परिसर

Bihar News- अयोध्या के तर्ज पर इस्कॉन पटना में भी भव्य दीपोत्सव का आयोजन हो रहा है। 1 नवम्बर 2024 को 1 लाख 25 हजार दीपक से इस्कॉन मंदिर पटना में दीपोत्सव मनाया जायेगा।

अयोध्या के तर्ज पर इस्कॉन पटना में भी भव्य दीपोत्सव

Bihar News-  अयोध्या के तर्ज पर इस्कॉन पटना में भी भव्य दीपोत्सव का आयोजन हो रहा है। 1 नवम्बर 2024 को 1 लाख 25 हजार दीपक से इस्कॉन मंदिर पटना में दीपोत्सव मनाया जायेगा। इस संबंध में इस्कॉन के प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने कहा की यह मास भगवान दामोदर को समर्पित है। इसलिए इसमें दीपदान का विशेष महत्व है और इस्कॉन पटना में पूरे माह दीपदान किया जाता है।

उन्होनें यह भी कहा कि, 1 नवम्बर को दीपोत्सव का आयोजन होगा तथा 2 नवम्बर को मंदिर परिसर में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया है। जिसमें हलवा का गोर्वधन पर्वत बनाकर भगवान को समर्पित किया जायेगा तथा विशेष पूजा व गोर्वधन पर्वत परिक्रमा के पश्चात् समस्त भक्तों के बीच महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।

 गोवर्धन पूजा के दिन गोर्वधन पर्वत परिक्रमा का विशेष लाभ है तथा भगवान कि कृपा एवं जीव की मुक्ति सुनिश्चत होती है।दास ने बताया कि बिहार में छठ महापर्व का विशेष महत्व है, इसलिए हमलोग छठ व्रतियों के लिए छठ सामग्री का यथा संभव निःशुल्क वितरण करेगें। इसके लिए 3 नवम्बर से मंदिर परिसर में रजिस्ट्रेशन प्रारंभ की जायेगी।


Editor's Picks