बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Mamata bans supply of potatoes in Bihar: बिहार में आलू-प्याज की सप्लाई पर बंगाल सरकार ने लगाई रोक, सीमा पर लगी रोक से बढ़ सकती है कीमत

बंगाल में आलू-प्याज की कीमत अधिक होने की आशंका जताते हुए बंगाल सरकार ने बंगाल क्षेत्र से बिहार में आलू और प्याज की सप्लाई पर रोक लगा दी है। किशनगंज के पास बिहार-बंगाल सीमा पर रामपुर में बंगाल प्रशासन ने बुधवार को चेकपोस्ट बनाकर बैरिकेड लगा दी।

bihar News
बिहार में बढ़ी कीमतों की चिंता- फोटो : Hiresh Kumar

Mamata bans supply of potatoes in Bihar: बंगाल में आलू-प्याज की कीमत अधिक होने की आशंका जताते हुए बंगाल सरकार ने बंगाल क्षेत्र से बिहार एवं अन्य जगहों पर आलू और प्याज की सप्लाई पर रोक लगा दी है। किशनगंज के पास बिहार-बंगाल सीमा पर रामपुर में बंगाल प्रशासन ने बुधवार को चेकपोस्ट बनाकर बैरिकेडिंग लगा दी।

बंगाल सरकार द्वारा आलू-प्याज की सप्लाई पर लगाई गई रोक से बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों, विशेषकर किशनगंज में कीमतों में वृद्धि की आशंका गहरा गई है। बंगाल सरकार ने अपनी राज्य में आलू-प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी को रोकने के लिए यह कदम उठाया है।

इस रोक के कारण बिहार-बंगाल सीमा पर स्थित रामपुर मंडी में आलू-प्याज की सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई है। इस मंडी से किशनगंज में आलू-प्याज की अधिकांश आपूर्ति होती है। व्यापारी इस फैसले से काफी परेशान हैं और उन्हें आशंका है कि आने वाले दिनों में आलू-प्याज की कीमतों में भारी वृद्धि होगी।

बंगाल सरकार का यह फैसला सीधे तौर पर बिहार के सीमावर्ती इलाकों के लोगों को प्रभावित करेगा। आने वाले दिनों में इन इलाकों में आलू-प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। साथ ही, इस फैसले से दोनों राज्यों के बीच व्यापारिक संबंधों पर भी असर पड़ सकता है।

Editor's Picks