Bihar News - राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण केन्द्र, मानेसर में दिनांक 11.11.2024 से 16.11.2024 तक आयोजित 8th राष्ट्रीय संयुक्त काउंटर आईईडी अभ्यास में पूरे भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों के विशेष बल एवं केन्द्रीय बलों के कुल 17 टीमों ने भाग लिया। बिहार राज्य के आतंकवाद निरोधक दस्ता, विशेष शाखा (सुरक्षा प्रभाग) एवं बिहार विशेष सशस्त्र बल के पदाधिकारी/कर्मियों का 14 सदस्यीय एंटी सेबोटेज टीम का संयुक्त दल एवं श्वान दस्ता के 03 सदस्यों का दल इस प्रतियोगिता में भाग लिया। ए०टी०एस० टीम द्वारा शहरी आतंकवाद की घटनाओं में आईईडी के खोज एवं निपटान की परिस्थितियों से निपटने से संबंधित प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर तीसरा स्थान प्राप्त किया गया ।
। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक भृगु श्रीनिवासन, भा०पु०से० द्वारा एटीएस बिहार की टीम को शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया। पिछले वर्ष 2023 की प्रतियोगिता में भी आतंकवाद निरोधक दस्ता की टीम प्रथम तीन में आई थी। राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता में आतंकवाद निरोधक दस्ता, बिहार की टीम द्वारा तीसरा स्थान प्राप्त किया जाना उसके उच्च प्रशिक्षण, कड़ी मेहनत, लगन एवं टीम भावना को दर्शाता है।
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण केन्द्र, मानेसर (हरियाणा) में दिनांक 04.11.2024 से 16.11.2024 तक आयोजित अग्नि परीक्षा X में देशभर की कुल 25 टीमों ने भाग लिया। आतंकवाद निरोधक दस्ता, बिहार की 20 सदस्यीय टीम ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसका प्रदर्शन सराहनीय रहा और प्रथम 10 में स्थान प्राप्त करने में सफल रहा।