Bihar News: मुंगेर मे पूर्व कमेटी के पीछे हटने के बाद पुरानी परंपरा को जीवित रखने के उद्देश्य से विधायक और जदयू जिलाध्यक्ष ने पहल की है. मुंगेर भाजपा विधायक प्रणव यादव और जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने पुरानी परंपरा को जीवित रखने के उद्देश्य से विजयादशमी के मौके पर नई कमेटी द्वारा रावण वध का आयोजन कराने का निर्णय लिया है.
इस संबंध में मंगलवार की शाम पोलो मैदान में विधायक प्रणव यादव एवं जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि 12 अक्टूबर को रावणवध का आयोजन के लिए रावण वध आयोजन कमेटी का गठन किया गया है. शहर की प्राचीन परंपरा को जीवित रखने के लिए इस आयोजन को प्रबुद्ध लोगों के सहयोग से संपन्न कराया जाएगा.
जिला प्रशासन से रावण वध की अनुमति ले ली गई है. बता दें कि दशहरा के विजयादशमी पर वर्षों से पोलो मैदान में होते आ रहे रावण वध के आयोजन से इस वर्ष पुरानी कमेटी रामलीला मैदान दुर्गापूजा कमेटी द्वारा हाथ खींच लिए जाने के बाद रावण वध के आयोजन पर संशय का बादल मंडराने लगा था. भाजपा विधायक ने मंगलवार को पत्रकारों से स्पष्ट कहा कि किसी भी हालत में पुरानी परंपरा को जीवित रखते हुए हर हाल में रावण वध का आयोजन मुंगेर में होगा. मौसम के पूर्वानुमान के बावजूद कमेटी द्वारा पूरी तैयारी की जाएगी.
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान