Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य के विकास को गति देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) से 2900 करोड़ रुपये का ऋण लेकर बिहार में 5 नए स्टेट हाईवे का निर्माण किया जाएगा। इन हाईवे की कुल लंबाई 225 किलोमीटर होगी। इन सड़कों का निर्माण बिहार सरकार एशियन डेवलपमेंट बैंक से लोन लेकर करेगी।
कौन-कौन से हाईवे बनेंगे ?
1.बनगंगा-जेठियन-गेहलौर-बिंदस रोड: यह 41.256 किलोमीटर लंबी सड़क बनगंगा से शुरू होकर गहलौर होते हुए बिंदस में एनएच-82 को जोड़ेगी।
2.आरा-एकौना-खैरा सहार रोड: यह 32.263 किलोमीटर लंबी सड़क आरा जिला को अरवल जिला से सीधे जोड़ेगी।
3.छपरा-मांझी-दरौली रोड: यह 72.183 किलोमीटर लंबी सड़क छपरा से मउ, देवरिया, गोरखपुर को जोड़ेगी।
4.हथौड़ी-औराई रोड: यह 21.300 किलोमीटर लंबी सड़क पर हाई क्वालिटी पुल और एप्रोच रोड बनाया जाएगा। यह औराई को मुजफ्फरपुर से जोड़ेगा।
5.धौरैया-इंगलिश मोड़-असरगंज पथ: यह 58.473 किलोमीटर लंबी सड़क मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह बांका और मुंगेर को पटना से जोड़ेगा।
इन सड़कों से क्या होगा फायदा?
इन सड़कों के बनने से बिहार के विकास को गति मिलेगी। ये सड़कें बिहार के विभिन्न जिलों को आपस में जोड़ेंगी और अन्य राज्यों के साथ कनेक्टिविटी में सुधार होगा। इन सड़कों के बनने से यातायात में आसानी होगी और यात्रा का समय कम होगा। इन सड़कों के बनने से व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा।
कब तक पूरा होगा यह प्रोजेक्ट?
बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगा। इस प्रोजेक्ट पर कुल 2900 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें से 1860 करोड़ रुपये सिविल वर्क पर और 1100 करोड़ रुपये जमीन के अधिग्रहण पर खर्च होंगे। इस सड़क के निर्माण के बाद बिहार में विकास को गति मिलेगी।