बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News:शराब के नशे में धुत्त बाइक चालक ने एंबुलेंस में मारी टक्कर, दो की हालत नाजुक

बिहार में शराबबंदी है। इसके बावजूद लोग दारु हीं नहीं पी रहे बल्की गाड़ी भी चला रहे है। शेखपुरा में नशे में बाइक सवार ने एंबुलेंस में धक्का मार दिया जिसमें 4 घायल हो गए हैं।

What kind of liquor ban is there in Bihar?
बिहार में कैसी शराबबंदी? - फोटो : Reporter

Bihar News: बिहार में रफ्तार का कहर कम होता नजर नहीं आ रहा है। वहीं शेखपुरा में तेज रफ्तार बाइक सवार ने एंबुलेंस में टक्कर मार दी ।इस हादसे में चार युवक जख्मी हो गए। जिसमें दो की हालत नाजुक देखते हुए पावापुरी मेडिकल कॉलेज बीम्स रेफर किया गया है। जबकि दो लोगों को शेखपुरा सदर अस्पताल भेजा गया। 

घटना एनएच 333 ए के शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के माउर पेट्रोल पंप के पास की घटना है।जहां एक बाइक पर चार युवक सवार थे। इसी बीच तेज रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ गया और जा रहे एक एंबुलेंस में बाइक ने टक्कर मार दी ।इस हादसे में बाइक सवार चारों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।

स्थानीय पुलिस के मदद से घायल को बेहतर इलाज के लिए रेफर अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया ।जहां चिकित्सकों ने दो की हालत चिंताजनक देखते हुए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया है ।

चारों युवक एक बाइक पर सवार होकर बरबीघा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव से सामस कुमार चिमनी भट्ठा पर जा रहे थे, इसी बीच हादसे का शिकार हो गए। 

घायल की पहचान विनय कुमार परनांवा, रोहित कुमार चमरवीघा, मुनचुन कुमार  मलीलचक और यशपाल मांझी ओठमा गाँव के निवासी के रुप में हुई है।  सभी घायल शराब के नशे में धुत थे. एक घायल जिसकी हालात कुछ ठीक था. पुछने पर मिर्जापुर गाँव में देशी शराब पीने की बात कही. घयलों के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट-दीपक कुमार

Editor's Picks