बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: नवादा में हथियार लहराना पड़ा महंगा, पुलिस ने पिता-पुत्र सहित नाबालिग को किया गिरफ्तार

Bihar News: नवादा पुलिस इन दिनों एक्शन में है। पुलिस ने हथियार लहराने के मामले में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक नाबालिग भी है।

Nawada news
Nawada police - फोटो : Reporter

NAWADA: नवादा जिले के पुलिस कप्तान अभिनंदन धीमान के आदेश पर हिसुआ पुलिस ने हथियार लहराने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक विधि विरुद्ध बालक शामिल है। पकड़े गए युवक की पहचान मेसकौर थाना क्षेत्र के चंदावारा गांव निवासी शंकर चौहान और छोटू उर्फ मनीष कुमार के रूप में की गई है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर नाबालिग की हथियार लहराने की तस्वीर वायरल हुई थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने संज्ञान लेते हुए वायरल तस्वीर के आधार पर नाबालिग की पहचान की। इसके बाद थाना को निर्देश देते हुए गिरफ्तारी करने की आदेश जारी किया था। इसके बाद उसे निरुद्ध कर लिया। जिसके बाद उससे पूछताछ की गई। फिर उसकी निशानदेही पर उसके एक दोस्त छोटू उर्फ मनीष के घर पर चंदावारा में छापेमारी की गई।

जहां से एक देसी कट्टा, एक फाइटर और एक स्प्रिंग चाकू बरामद किया गया। इसे लेकर शंकर व छोटू को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि नाबालिग को निरुद्ध कर लिया गया है, जबकि अन्य दोनों को गिरफ्तार किया गया है। अपराध करने वाले और अपराधियों के खिलाफ नवादा की पुलिस कप्तान काफी एक्शन में दिख रहे हैं।


माफिया पर लगाम लगाने के लिए पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ छापामारी लगातार की जा रही है। इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बता दें कि थाना क्षेत्र में पहले भी सोशल मीडिया में हथियार लहराने की तस्वीर वायरल हुई है। पकड़िया गांव से ऐसा मामला सामने आया था। लेकिन इस मामले में आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks