बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: मुजफ्फरपुर के अस्पताल को खुद है इलाज की जरुरत, डॉक्टरके नदारद होने पर गार्ड हीं करते हैं इलाज, स्टिचिंग से लेकर मरहम पट्टी तक... सब कुछ इनके भरोसे

मुजफ्फरपुर के पीएचसी में हाल ही में सामने आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक गार्ड को एक सड़क दुर्घटना में घायल अधिवक्ता का प्राथमिक उपचार करते हुए देखा जा सकता है।

गार्ड हीं करते हैं इलाज
गार्ड हीं करते हैं इलाज- फोटो : Reporter

Bihar News:  मुजफ्फरपुर के मुसहरी पीएचसी में एक चौंकाने वाला दृश्य कैमरे में कैद हुआ है। एक सड़क दुर्घटना में घायल अधिवक्ता को पीएचसी में गार्ड द्वारा इलाज करते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने बिहार के स्वास्थ्य विभाग की दशा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।मुजफ्फरपुर के पीएचसी में हाल ही में सामने आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक गार्ड को एक सड़क दुर्घटना में घायल अधिवक्ता का प्राथमिक उपचार करते हुए देखा जा सकता है। यह घटना मुसहरी थाना क्षेत्र के विंदा निवासी सुशील कुमार के साथ हुई है।

न्यूज4नेशन वीडियो की सत्यता पुष्टि नहीं करता , लेकिन यह वीडियो बिहार के स्वास्थ्य विभाग की दयनीय स्थिति को उजागर करता है। ऐसी स्थिति में जहां सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को आधुनिक बनाने का दावा करती है, वहां एक पीएचसी में डॉक्टर की अनुपस्थिति में एक गार्ड को मरीज का इलाज करते देखना बेहद चिंताजनक है।

यह घटना एक बार फिर बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में व्याप्त गंभीर खामियों को उजागर करती है।

रिपोर्ट-मणि भूषण शर्मा

Editor's Picks