Bihar News: बिहार का यह बड़ा शहर देश भर के तस्करों के लिए है एक सुरक्षित अड्डा, यहां से करते हैं हर तरह के खतरनाक चीजों का अवैध व्यापार..

Bihar News: बिहार का मुजफ्फरपुर सोना तस्करों के लिए सबसे सुरक्षित अड्डा बन गया है। यहां से सोना तस्कर ना सिर्फ खतरनाक चीजों का अवैध व्यापार कर रहे हैं बल्कि कई नशीले पदार्थों का भी बड़ा नेटवर्क चल रहा है।

Muzaffarpur news
Gold smugglers- फोटो : प्रतिकात्मक

Bihar News: बिहार का एक ऐसा जिला है। जहां सोने का तस्करी किया जाता है। यह शहर तस्करों के लिए सबसे सुरक्षित अड्डा बना हुआ है। सोने की तस्करी के साथ ही इस शहर में खतरनाक चीजों का अवैध व्यापार भी होता है। दरअसल, बिहार में डीआरआई (डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) की जांच में सामने आया है कि मुजफ्फरपुर केवल सोने के बुलियन की तस्करी का केंद्र नहीं रहा है, बल्कि यहां से सोना पेस्ट और नशीले पदार्थों की तस्करी का भी बड़ा नेटवर्क चलाया जा रहा है।

सोना पेस्ट की तस्करी

सूत्रों के मुताबिक, सोना पेस्ट स्विट्जरलैंड से म्यांमार होते हुए भारत में लाया जा रहा है। सोना पेस्ट को गुवाहाटी और सिलीगुड़ी जैसे शहरों में लाया जाता है और फिर विभिन्न कैरियर एजेंसियों के माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाता है। पिछले साल डीआरआई ने 20 किलो पिघला हुआ सोना जब्त किया था, जिसके मुजफ्फरपुर से दिल्ली पहुंचाने की बात सामने आई थी।

NIHER

नशीले पदार्थों की तस्करी

मुजफ्फरपुर में सोने के साथ-साथ कोकीन और हेरोइन जैसी नशीली दवाओं की तस्करी भी बड़े पैमाने पर हो रही है। कटिहार में मुजफ्फरपुर की एक महिला को करोड़ों रुपये के हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। एनएच 27 पर 42 करोड़ रुपये के कोकीन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया था।

Nsmch

मुजफ्फरपुर में तस्करों का नेटवर्क

मुजफ्फरपुर के सोना तस्करों के तार देश के कई बड़े गिरोहों से जुड़े हुए हैं। सोने और नशीले पदार्थों के अलावा मुजफ्फरपुर से विदेशी सिगरेट की तस्करी का भी बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। जिसका खुलासा डीआरआई की कार्रवाई में की जा रही है। 


डीआरआई की कार्रवाई

इस मामले में डीआरआई ने बड़ी कार्रवाई की है। डीआरआई की टीम ने मुजफ्फरपुर की आभूषण मंडी में छापेमारी कर कई लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया जा सके।