Bihar News: नवादा से दर्दनाक खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां ट्रेन से कटकर एक विवाहिता की मौत हो गई है। मौत के बाद पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। दरअसल, मामला रविवार का है। जहां तिलैया स्टेशन के आगे मृत अवस्था में एक विवाहिता की शव को पुलिस ने बरामद किया। मृतका की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र लेखा बीघा गांव के दिनेश प्रसाद यादव की 22 वर्षीय पुत्री शोभा कुमारी के रूप में की गई है।
घटना को लेकर मृतका के भाई सोनू कुमार ने बताया कि मेरे साथ मेरी बहन आंख दिखाने के लिए राजगीर के विलायतन जा रही थी, तभी बाथरूम गई थी और इसी दौरान वह ट्रेन से गिर गई, जिसके बाद हमने काफी खोजबीन किए और मालूम चला कि तिलैया स्टेशन के आगे मेरी बहन गिर गई है और वहां पर पुलिस में मेरी बहन को मृत अवस्था में शव को बरामद किया है। मौत की खबर मिलते ही परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
बता दें कि जैसे ही स्थानीय लोगों की नजर महिला पर पड़ी तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। मृतका के भाई ने बताया कि मृतका घर की इकलौती बहन थी और आंख दिखाने के लिए जा रही थी इसी दौरान मौत हो गई है। इकलौती बहन की मौत ने पूरे परिवार में कोहराम मचा दिया माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।
वहीं मृतक के भाई ने बताया कि मेरी बहन की एक पुत्री है जो 2 साल की है। और मां की मौत के बाद भगनी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की मां की आंख में काफी दिक्कत था इसलिए दिखाने के लिए राजगीर जा रही थी तभी घटना घटी है। वहीं घटना के बाद बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्ची अपनी माँ को ढूंढ़ रही है। वहीं बच्ची को रोता देख पूरे इलाके में मातम पसर गया है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट