रेलकर्मी से लूट के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, लूटपाट के बाद साइबर ठगी को देता था अंजाम

 Patna Railway Police
Patna Railway Police- फोटो : news4nation

Bihar News : गया रेलखंड में बीते 6 अगस्त को एक रेल टेक्नीशियन से हथियार के बल पर लूट की घटना के मुख्य आरोपी मो. कैफ को रेल एसआईटी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया। पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मो. कैफ की गिरफ्तारी के पहले अरमान अहमद और एक विधि विरुद्ध बालक को भी इस मामले में पकड़ा जा चुका है।


पूछताछ में मो. कैफ ने खुलासा किया कि लूटे गए मोबाइल के माध्यम से पीड़ित रेलकर्मी के बैंक खाते में रखे पैसों को एक गेमिंग ऐप के जरिए ट्रांसफर कर अपने अकाउंट में डाला गया था। इससे यह पता चला कि यह मामला सिर्फ लूट का नहीं बल्कि साइबर अपराध के एक संगठित गिरोह से जुड़ा हुआ है, जो लूटे गए मोबाइलों का इस्तेमाल कर लोगों के खातों से पैसे उड़ा रहे हैं।


रेल पुलिस अब इस गैंग के पूरे नेटवर्क की जानकारी इकट्ठा कर रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि यह गिरोह कई राज्यों में सक्रिय हो सकता है। फिलहाल पुलिस अपराधी की संपत्ति अटैच करने की प्रक्रिया में भी जुटी हुई है।


पटना रेल एसपी ने बताया कि इस तरह की घटनाओं में लिप्त अन्य साइबर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी अभियान तेज किया जा रहा है, ताकि रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

अनिल की रिपोर्ट