बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar news नियम की अनदेखी कर की गई तीन आशा की बहाली का चयन हुआ रद्द , जिलाधिकारी की बड़ी कार्रवाई

मुजफ्फरपुर के गयाघाट प्रखंड के बाघाखाल पंचायत का है जहा की नियमों को ताक पर रख कर आशा की बहाली की गई थी लेकिन मामले की जांच के बाद जिलाधिकारी ने तीनो आशा के चयन प्रक्रिया को अवैध पाते हुए उसे रद्द कर दिया है

Bihar news नियम की अनदेखी कर की गई तीन आशा की बहाली का चयन हुआ रद्द , जिलाधिकारी की बड़ी कार्रवाई

Bihar news मुजफ्फरपुर में नियमों को ताक पर रख कर की गई आशा की बहाली को जिलाधिकारी ने रद्द कर दिया है जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है आपको बता दे कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर के गयाघाट प्रखंड के बाघाखाल पंचायत का है जहा की नियमों को ताक पर रख कर आशा की बहाली की गई थी लेकिन मामले की जांच के बाद जिलाधिकारी ने तीनो आशा के चयन प्रक्रिया को अवैध पाते हुए उसे रद्द कर दिया है इतना ही नहीं पीएचसी प्रभारी व प्रबंधक से जवाब मांगा जिले में नियमों को ताक पर रख कर की जा रही आशा की बहालीआपको बता दें कि तमाम नियमों को ताक पर रख कर पूरे जिले में आशा की बहाली की जा रही है वही जांच के बाद जिले के 10 पीएचसी के 125 आशा के बहाली के चयन के लिए आई फाइल को वापस लौटा दिया गया है वही गयाघाट प्रखंड के बाघाखाल के तीनों आशा के चयन को रद्द करते हुए एक बार फिर से 21 दिनों के अंदर तीनों आशा के चयन को लेकर प्रक्रिया पूरी करने का आदेश गयाघाट के पीएचसी प्रभारी को दिया गया है 

आपको बता दें कि जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई थी कि गयाघाट प्रखंड के बाघाखाल पंचायत में नियमों को ताक पर रख कर तीन अलग अलग वार्डों में आशा निरमा कुमारी रीना कुमारी मधु कुमारी का चयन किया गया है जिसके बाद तीनों आशा के चयन को रद्द कर दिया गया साथ ही पूरे मामले को लेकर पीएचसी प्रभारी व प्रबंधक से जवाब तलब किया गया है वही जिला सामुदायिक उत्प्रेरक के प्रभार में रहे राजकीरण व लेखापाल उपेन्द्र दास को हटाते हुए उनकी संचिका वापस ले ली गई है और उनकी जगह राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉक्टर प्रशांत को प्रभार दिया गया है साथ ही इनको भी मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन द्वारा सख्त हिदायत दी गई है कि पीएचसी से आने वाली आशा बहाली की संचिका का अध्ययन 5 दिनों के अंदर करते हुए वरीय अधिकारियों से विमर्श कर उनके चयन प्रक्रिया के लिए पीएचसी को वापस कर देना है ताकि समय पर आशा की बहाली हो सके और सरकारी योजनाओं के संचालन में कोई बाधा नहीं आ पा

जिले के कई पीएचसी में नियमों को ताक पर रख कर हो रही आशा की बहाली 


अक्टूबर 2020 से 2024 तक जिला स्वास्थ्य समिति में सकरा मड़वन बोचहा सरैया गयाघाट कांटी पारू मोतीपुर कुढ़नी कटरा पीएचसी प्रभारी के तरफ से आशा का चयन करके अनुमोदन के लिए भेजी गई संचिका को वापस कर दिया गया है वही मामले की जांच में यह बात सामने आई थी कि आमसभा में पीएससी प्रभारी ही उपस्थित नहीं थे वही आपको बता दें कि आमसभा में मुखिया और पीएचसी प्रभारी का होना अनिवार्य होता है वही अब अनुमोदन से पहले ही 125 आशा के चयन प्रक्रिया के फाइलों को वापस कर दिया गया है जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है 



आपको बता दें कि धांधली का पूरा मामला तब सामने आया जब जिले के गयाघाट प्रखंड के बाघाखाल के वार्ड सदस्य मनोज सहनी ने मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से आशा बहाली की प्रक्रिया में अनियमितता की शिकायत की थी जिसके बाद मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन को जांच का जिम्मा सोपा गया था वही जब मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉक्टर अजय कुमार के द्वारा जांच शुरू की गई तो कई पंचायत के मुखिया के द्वारा भी आशा के चयन को रद्द करने का पत्र सिविल सर्जन को दिया गया और कहा गया कि आशा बहाली की प्रक्रिया में कुछ त्रुटि रह गई है  वही मामले की सिविल सर्जन ने दो स्तर पर जांच कराई जिसमें पहली टीम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को शामिल किया गया वही दूसरी टीम में जिला वेक्टर जनित पदाधिकारी व जिला यक्ष्मा रोग पदाधिकारी और एसीएमओ को शामिल किया गया जिसके बाद दोनो टीमों ने जांच करते हुए आशा बहाली प्रक्रिया को निरस्त करने की अनुशंसा की थी

आपको बता दें कि जिला स्वास्थ्य समिति से जांच के बाद मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि आशा के चयन प्रक्रिया में मूल रूप से इस बात का ध्यान रखना है कि पंचायत में आशा बहाली के 21 दिन पूर्व ही सूचना जारी करना होता है और उसका प्रचार प्रसार आशा उत्प्रेरक व एएनएम के द्वारा किया जाता है वही आमसभा की बैठक में मुखिया व पीएचसी प्रभारी की उपस्थिति अनिवार्य होती है 1 हजार की आबादी पर एक आशा का चयन होता है इसलिए आम सभा उतनी आबादी पर होगी वहीं अगर पूरे चयन प्रक्रिया में एक आदमी का नाम होगा तो उसे निरस्त करना है और फिर से दोबारा आम सभा होगी जिसमें कम से कम दो या फिर इससे अधिक अभ्यर्थी के होने के बाद ही चयन प्रक्रिया पूरी हो पाएगी वही जिस अभ्यर्थी की सबसे ज्यादा शैक्षणिक योग्यता होगी उसका चयन किया जाएगा अभ्यर्थी उसी वार्ड का निवासी होना चाहिए वही आमसभा के माध्यम से चयनित नाम को अनुमोदन के लिए जिला स्वास्थ्य समिति को भेजना होता है जिसके बाद जिला स्वास्थ्य समिति एक सप्ताह के अंदर नाम चयन पर अपना अनुमति देकर उस फाइल को वापस करेगी जिसके बाद पीएससी प्रभारी चयनित आशा को नियुक्ति पत्र देंगे

अब एक बार फिर से आशा बहाली प्रक्रिया को लेकर चयन प्रक्रिया नए सीरे से शुरू की जा रही है जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिया गया है और साथ ही कहा गया है कि पूरे चयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता अगर पाई जाती है तो फिर संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा

Editor's Picks