Bihar News: बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षित मास्टर तैराकी ट्रेनरों के मार्गदर्शन में, महनार प्रखंड के अल्लीपुर पंचायत स्थित सतिहारा गंगा घाट पर छठ पूजा के अवसर पर एक तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।महनार के एसडीओ नीरज कुमार, एसडीपीओ प्रीतिश कुमार और भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह ने फीता काटकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस प्रतियोगिता में जिले के महनार, राघोपुर, पातेपुर और भगवानपुर प्रखंड से कुल 75 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षित ट्रेनरों की देखरेख में हुई विभिन्न राउंड की तैराकी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें भी प्रमाण पत्र दिए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, एसडीओ नीरज कुमार ने इस तरह के आयोजन को महनार में पहली बार आयोजित किए जाने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं को जागरूक बनाने में मदद करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि तैराकी एक ऐसा कौशल है जो न केवल व्यक्ति को बचा सकता है बल्कि दूसरों को भी जल दुर्घटनाओं से बचाने में मदद कर सकता है।
एसडीपीओ प्रीतिश कुमार ने इस तरह के आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से तैराकी का प्रशिक्षण प्राप्त करना एक शानदार तरीका है। भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह ने आयोजनकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हर साल छठ पर्व के अवसर पर आयोजित किया जाना चाहिए।कार्यक्रम में संपत कुमार सहनी, अनिल कुमार, अन्नी सिंह, लोजपा नेता अमरेश कुमार सिंह, संतोष कुमार, धीरज कुमार, रोहित राज, मनोज कुमार, शिवजी सहनी, नागेंद्र सहनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार