बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : नालंदा में तालाब से सिक्के निकालने के लालच में गयी दो बच्चों की जान, परिजनों में मचा कोहराम

BIHAR NEWS : नालंदा में दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहाँ तालाब से सिक्के निकालने के लालच में दो बच्चों की जान चली गयी। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

नालंदा में गयी दो बच्चों की जान
सिक्के निकालने के लालच में गयी जान - फोटो : RAJ

NALANDA : बिहार थाना इलाके के टिकुलीपर मोहल्ला में तालाब से सिक्का निकालने के लालच में डूबने से दो किशोर की मौत हो गई। जबकि मौके से दो बच्चे डूबते देखकर भाग गये। मौत से आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। मृतक लहेरी थाना क्षेत्र के मथुरिया मोहल्ला निवासी सागर पांडेय का एकलौता 9 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार और अंबेर मोहल्ला निवासी सुरेंद्र यादव का 11 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार है।  

परिजनों ने बताया कि मोहल्ले के बच्चों के साथ तालाब की तरफ खेलने के लिए गया था। इसी दौरान स्नान के क्रम में गहरे पानी में चला गया। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिवार वालों ने दोस्तों से पूछताछ की तो दोस्तों ने पानी में डूबने की बात बताई। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला और 112 आपातकालीन वाहन की पुलिस ने अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों बच्चे को मृत घोषित कर दिया। 

जबकि स्थानीय लोगों की माने तो तालाब में लोग घर की सफाई के बाद घर में बिठाई गई लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा को तालाब में विसर्जन कर देते हैं। उसके साथ पूजा के दौरान चढ़ाएंगे कुछ सिक्के भी रहता है। मोहल्ले के बच्चे चंदे सिक्के की लालच में तालाब में चले जाते हैं। 

घटना की जानकारी मिलते ही बिहारशरीफ के बीडीओ मनीष कुमार, अंचलाधिकारी प्रभात रंजन, नगर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। सीओ द्वारा मृतक के दोनों परिजनों को 20-20 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks