BIhar News: नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना हुई। धान के खेत में काम कर रही रजिया देवी नामक एक महिला बिजली के तार के संपर्क में आने से करंट की चपेट में आ गईं और उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हिलसा-नूरसराय मार्ग को हथकट्टा मोड़ के पास जाम कर दिया। उन्होंने सड़क पर टायर जलाकर यातायात बाधित किया।
मृतका रजिया देवी, बुधन जमादार की पत्नी थीं। बताया जाता है कि वे गांव के एक किसान के खेत में धान काटने गई थीं, तभी यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।
सूचना मिलने पर चंडी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को मुआवजे का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया।
इसी तरह, बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मोहल्ला में भी एक दुर्घटना हुई। यहां एक बिजली के पोल के संपर्क में आने से एक मवेशी की मौत हो गई। मवेशी मालिक महेश प्रसाद ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी। हालांकि, कुछ देर बाद उन्होंने जाम हटा लिया।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय