Danapur Bihta Elevated Road: दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की सभी बाधाएं दूर हो चुकी हैं। अगले माह से निर्माण कार्य में और तेजी आने वाली है। कुल 22 गांवों के किसानों की भूमि परियोजना के लिए अधिग्रहित की जा रही है। अब तक 784 रैयतों को 129.69 करोड़ रुपये का मुआवजा भुगतान किया गया है।
परियोजना के तहत 104.005 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है।शेष किसानों को मुआवजा इस माह के अंत तक दे दिया जाएगा। सोमवार (16 दिसंबर) को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हुई प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक में एनएचएआई के अधिकारियों ने जानकारी दी। डीएम ने निर्माण कार्य के दौरान वैकल्पिक ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि स्थानीय लोगों को कोई परेशानी न हो।
कन्होली से बिहटा तक निर्माण कार्य जारी
एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि कन्होली से बिहटा के बीच विशम्भरपुर रोड के बगल में फिलिंग का काम चालू हो गया है। इसके अलावा बिहटा चौक से फोर-लेन सड़क के चौड़ीकरण का काम भी किया जाना है।
पटना मेट्रो परियोजना के भूमिगत स्टेशनों का निर्माण तेज
पटना मेट्रो रेल परियोजना (पीसी-03) के तहत दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा छह भूमिगत मेट्रो स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है। इन स्टेशनों के नाम इस प्रकार हैं:
आकाशवाणी
गांधी मैदान
पीएमसीएच
पटना यूनिवर्सिटी
मोईनुल हक
राजेन्द्र नगर
सोमवार को परियोजना की समीक्षा बैठक में डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
मेट्रो डिपो निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण
मेट्रो डिपो निर्माण के लिए रानीपुर और पहाड़ी मोजा में कुल 82 खेसरा से 75.945 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई है। रैयतों को 255.93 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। इसके अतिरिक्त 124.72 करोड़ की राशि प्राधिकार में जमा की गई है।
शेष निर्माण कार्य में कोई बाधा नहीं
मीठापुर बायोडक्ट स्टेशन निर्माण में कोई समस्या नहीं है।न्यू आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन के लिए शत प्रतिशत भुगतान हो चुका है।
जरानपुरा, रामकृष्णा, पटना यूनिवर्सिटी, पीएमसीएच और मीठापुर बायोडक्ट का भी दखल कब्जा हो गया है।