बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

70TH BPSC: आज बंद रहेगा बिहार, BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद भारी बवाल, चक्का जाम का ऐलान

70TH BPSC: बीपीएससी अभ्यर्थियों पर रविवार की रात पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। जिसके बाद प्रदेश में भारी बवाल देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में आज बिहार बंद का ऐलान किया गया है।

BPSC lathicharge
Bihar will remain closed - फोटो : social media

70TH BPSC:   बिहार में BPSC की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को प्रदर्शन के दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच झड़प हुई। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया। इस घटनाक्रम के बाद वाम दल माले ने सोमवार को पूरे बिहार में चक्का जाम करने का ऐलान किया है। आज बिहार बंद रहेगा।

विरोध में सियासत गरमाई

अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज और पानी की बौछार को लेकर विपक्ष ने नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया है। राजद और वाम दल ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। वाम दल माले ने आज यानी 30 दिसंबर को बिहार बंद और रेल परिचालन रोकने का ऐलान किया है। छात्र संगठनों AISA और RYA ने भी इस बंद का समर्थन किया है।

पुलिस-अभ्यर्थियों में टकराव

रविवार को जब अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, तब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसी दौरान झड़प हुई, और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। पुलिस ने लाठीचार्ज और ठंड में पानी की बौछार का इस्तेमाल किया, जिससे अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश फैल गया। पुलिस ने छात्रों पर जमकर लाठी बरसाई जिससे अभ्यर्थी भारी गुस्से में दिखे। 

तेजस्वी यादव ने सरकार और प्रशांत किशोर पर साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले में प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह छात्र आंदोलन को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि 70वीं BPSC परीक्षा के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कराया गया और ठंड में पानी की बौछार की गई। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। तेजस्वी ने यह भी कहा कि वह पुन: परीक्षा कराने के पक्ष में हैं और इसे नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर इस आंदोलन को हाइजैक करने की कोशिश कर रहे हैं।


नीतीश सरकार पर आरोप

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर संवेदनशील नहीं हैं। रविवार को जब अभ्यर्थी सीएम को ज्ञापन सौंपने के लिए निकले, तो उन्हें रास्ते में पुलिस ने रोक लिया। इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हाथापाई हुई। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि इस दौरान कुछ अधिकारियों ने अभ्यर्थियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया।

माले का ऐलान: बिहार बंद

वाम दल माले ने घोषणा की है कि अभ्यर्थियों के समर्थन में आज पूरे बिहार में चक्का जाम किया जाएगा और रेल परिचालन को बाधित किया जाएगा। संगठन का कहना है कि यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक कदम नहीं उठाती।

Editor's Picks