PATNA - बिहार के राज्यपाल नियुक्त किए गए आरिफ मोहम्मद खान आज पटना पहुंच गए हैं। जहां पटना एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
वहीं इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार का जो गौरवशाली इतिहास से उसकी जानकारी हमें है और जो हमें दायित्व सौंपा गया है मैं पूरी कोशिश करूंगा कि मैं इस गौरवशाली इतिहास की तरह ही मैं इस जिम्मेदारी को निभांऊ।
2 जनवरी को लेंगे शपथ
बता दें आरिफ मोहम्मद खान को नए साल पर 2 जनवरी को बिहार के नए राज्यपाल के तौर पर पद और गोपनियता की शपथ दिलाई जाएगी। पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उन्हें शपथ दिलाएंगे
रिपोर्ट - नरोत्तम कुमार