बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BPSC 69th Result: दीपक ठाकुर की बहन ने दूसरी बार क्रैक किया BPSC की परीक्षा, दूसरी सफलता के लिए भाभी को माना अपना लकी चार्म

ज्योति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया। उन्होंने बताया कि भले ही उनके गांव आथर, बोचहां में लड़कियों को पढ़ाई के लिए उतनी स्वतंत्रता नहीं मिलती, लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें कभी भी शादी का दबाव नहीं दिया।

BPSC 69th Result: दीपक ठाकुर की बहन ने दूसरी बार क्रैक किया BPSC की परीक्षा, दूसरी सफलता के लिए भाभी को माना अपना लकी चार्म
दीपक ठाकुर की बहन ने रचा इतिहास!- फोटो : social media

Muzaffarpur daughter Jyoti Thakur: मुजफ्फरपुर की बेटी ज्योति ठाकुर ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा में लगातार दूसरी बार सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। ज्योति, जो बिग बॉस फेम गायक दीपक ठाकुर की बहन हैं, ने इस बार 21वीं रैंक प्राप्त की है और उनका चयन जिला वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी (DFAO) के पद पर हुआ है।

ज्योति का सफर: मेहनत से सफलता तक

ज्योति, जो वर्तमान में पंचायती राज पदाधिकारी (BPRO) के पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे कई सालों की मेहनत है। उन्होंने 2020 में लॉकडाउन के दौरान अपनी तैयारी शुरू की। BPSC की 67वीं परीक्षा में वे केवल एक अंक से सफल नहीं हो सकीं। 68वीं परीक्षा में उनका चयन BPRO के पद के लिए हुआ। अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए उन्होंने 69वीं BPSC परीक्षा की तैयारी जारी रखी, और इस बार DFAO का पद हासिल किया।

पारिवारिक समर्थन और समाज का बदलाव

ज्योति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया। उन्होंने बताया कि भले ही उनके गांव आथर, बोचहां में लड़कियों को पढ़ाई के लिए उतनी स्वतंत्रता नहीं मिलती, लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें कभी भी शादी का दबाव नहीं दिया। उन्होंने कहा कि "परिवार के सहयोग और मेरे दृढ़ संकल्प ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की।"

भाई और परिवार की खुशी

ज्योति के भाई दीपक ठाकुर ने बहन की इस सफलता पर सोशल मीडिया पर लिखा कि बहन ने लेवल 7 से लेवल 9 तक का सफर तय कर DFAO का पद हासिल किया। अब हमारी उम्मीद है कि वह UPSC क्लियर कर IAS बने।" ज्योति ने भी अपने भाई और नई भाभी को अपनी प्रेरणा और लकी चार्म माना। उन्होंने कहा कि दीपक की शादी के दो दिन बाद उनका रिजल्ट आना परिवार के लिए दोहरी खुशी लेकर आया।

आगे की योजनाए

ज्योति ने अपने आगामी लक्ष्य के रूप में UPSC परीक्षा को क्लियर कर IAS बनने की इच्छा व्यक्त की है। उनकी कहानी लड़कियों के लिए प्रेरणा है, जो समाज की रूढ़ियों को तोड़कर अपने सपनों को साकार करना चाहती हैं।

Editor's Picks