बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BPSC PT Exam Update : बीपीएससी की 70 संयुक्त परीक्षा में नहीं लागू होगा नॉर्मलाइजेशन, आयोग के सचिव बोले- बदनाम करने की हो रही कोशिश

BPSC PT Exam Update : बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वीं संयुक्त परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा. आयोग के सचिव ने कहा की इसको लेकर केवल अफवाह फैलाई जा रही है....पढ़िए आगे

BPSC PT Exam Update : बीपीएससी की 70 संयुक्त परीक्षा में नहीं लागू होगा नॉर्मलाइजेशन, आयोग के सचिव बोले- बदनाम करने की हो रही कोशिश
लागू नहीं होगा नॉर्मलाइजेशन- फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वीं संयुक्त परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। जिसके बाद देश के अलग अलग कोने के अभ्यर्थियों ने आन्दोलन का ऐलान कर दिया। हालाँकि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से कहा गया की 70 वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा।

बीपीएसएसी के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा है कि 'नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। इसको लेकर अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। आयोग को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।' बता दें की 13 दिसंबर को राज्य में 925 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम होगा। 4 लाख 80 हजार कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे। 

गौरतलब है की कुछ महीने पहले ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा था कि '70वीं पीटी की परीक्षा कुछ बदलाव के साथ होगी। परीक्षा में प्रश्नों के चार सेट का इस्तेमाल किया जाएगा। सभी सेट अलग-अलग होंगे। इनके रंग भी अलग-अलग होंगे। इसमें जिलेवार बदलाव भी संभव है। परीक्षा का परिणाम नॉर्मलाइजेशन के आधार पर निकाला जाएगा।' तब से ही नॉर्मलाइजेशन का विरोध हो रहा था।


Editor's Picks