GAYA - श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था का महापर्व छठ पर्व के अवसर पर छठ व्रतियों को अपेक्षित सुविधा प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा सिंगरा स्थान छठ घाट का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन से सिंगरा स्थान आने वाले रास्ते को समतल करावे ताकि छठ करने वाले किसी भी श्रद्धालु को आने जाने में कोई समस्या ना रहे। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि लटकी हुई जितने भी बिजली की तारे हैं, उसे कल तक हर हाल में दुरुस्त करा दें।
उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया कि साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था के साथ-साथ पर्याप्त रोशनी की भी व्यवस्था रखें। वाहनो के लिए पार्किंग वाले चिन्हित स्थान पर झाड़ियों को साफ कराते हुए समतल करा दें ताकि अधिक संख्या में वाहन पड़ाव हो सके। सिंगरा स्थान छठ घाट में ही छोटी सी पुलिया के समीप गहरे पानी को देखते हुए उन्होंने भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि आज ही मजबूती से बैरिकेडिंग करा दें ताकि कोई भी श्रद्धालु गहरे पानी में ना जा सके।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए जिन जिन स्थानों पर ड्राप गेट लगाया जाना है वहां ड्राप गेट लगवाना सुनिश्चित करावे। गहरा पानी को देखते हुए गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करवाने को कहा है, ताकि कही कोई घटना नही हो सके। सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम रखने का निर्देश पुलिस उपाधीक्षक नगर को दिया है। घाट पर संबंधित अधिकारियों का मोबाइल नंबर, चेंजिंग रूम, कंट्रोल रूम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम इत्यादि की पूरी व्यवस्था रखने को कहा है।
निरीक्षण के क्रम में हाई मास्टर लाइट बंद रहने पर उसे मरम्मत करवाने को कहा है। डीएम ने वन विभाग एव नगर निगम को निर्देश दिया कि सिंगरा स्थान को और बेहतर सौंदर्यीकरण करवाये ताकि एक टूरिस्ट प्लेस में डेवलप हो सके।
निरीक्षण के दौरान अनुमण्डल पदाधिकारी सदर ने बताया कि झारखंडी घाट निरीक्षण के क्रम में उक्त घाट काफी गहरा है, खतरा की पूरी संभावना हो सकती है, इसी दृष्टिकोण को झारखंडी घाट को प्रतिबंधित घाट घोषित किया गया है। निरीक्षण में नगर आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
REPORT - MANOJ KUMAR