बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CHHATH PUJA 2024 - बेहुदों की तरह नहीं करें बात! लोगों ने छठ घाट की सफाई के लिए हंगामा तो गाली गलौज पर उतरे नप के कार्यपालक पदाधिकारी

CHHATH PUJA 2024 - बेहुदों की तरह नहीं करें बात! लोगों ने छठ घाट की सफाई के लिए हंगामा तो गाली गलौज पर उतरे नप के कार्यपालक पदाधिकारी
छठ घाटों की सफाई को लेकर हुई बहस।- फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR - हाजीपुर में लोक आस्था का महापर्व छठ के मौके पर घाटों की साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक स्थित इमली घाट पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के साथ स्थानीय ग्रामीणों के साथ हुई नोंक-झोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें ईओ साहब को गाली गलौज करते हुए देखा जा सकता है। 

वायरल वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण कार्यपालक पदाधिकारी के साथ बहस और गाली-गलौज कर रहे हैं। सबसे पहले कार्यपालक पदाधिकारी बेहूदा शब्द का इस्तेमाल करते हैं, जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा भी कार्यपालक प्राधिकारी को गाली दिया जाता है। इसके बाद नगर परिषद के टीम मौके से निकल जाती है। 

आक्रोश को देखते हुए उक्त घाट पर नगर परिषद ने साफ सफाई कराने के साथ ही दलदल वाले स्थान पर बालू डलवा कर घाट का बेहतर बनाने के प्रयास में जुटी है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद के वार्ड संख्या एक स्थित इमली घाट के पास नगर परिषद प्रशासन ने ढ़ाब में जमा पानी में ही छठ घाट बना दिया है। 

ग्रामीणों का आरोप है कि गड्ढे में बाढ़ का पानी जमा गंदा पानी होने के कारण काफी दुर्गंध आ रही है। वहीं घाट के पास ही पशु का मृत शव पड़े होने के कारण व्रतियों को अर्ध देने में काफी परेशानी होगी। 

लोगों ने बताया कि पानी सड़ने के कारण उसमें काफी कीड़ें पड़े है। लोगों ने इसकी शिकायत कार्यपालक पदाधिकारी से की थी। जिसके बाद स्थिति का जायजा लेने घाट पर पहुंचे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अपने टीम के साथ गंदा गड्ढे के पानी में पर्व करने के लिए कहने पर लोग आक्रोशित हो गए तथा नोंक-झोंक हो गयी। 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि छठ घाट जाने वाली मार्ग की स्थिति भी काफी बदतर है। जर्जर सड़क से छठ घाट जाने में व्रतियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए नगर परिषद प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं करायी गयी है।

इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि वार्ड संख्या एक स्थित इमली घाट के पास के लोग नदी के मुख्य धारा में छठ घाट बनाने को लेकर बहस कर रहे थे। 

एसडीओ के निर्देश पर मुख्य धारा में अधिक पानी होने तथा सारण जिले के क्षेत्र में होने के कारण व्यवस्था कराने में परेशानी थी। इसको लेकर स्थानीय लोगों के सहयोग से लोगों को समझा कर शांत करा दिया गया है। गड्ढे में जॉक एवं कीड़े को लेकर ब्लीचिंग पाउडर, नमक आदि का छिड़‌काव कराने के साथ ही बालू डलवा कर घाट को दुरुस्त कराया जा रहा है।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार

Editor's Picks